हरवार पंचायत सचिव संजय रावत का तबादला, ग्रामवासियों ने दी भावुक विदाई....
प्रशासनिक

विनोद सांवला जीरन हरवार
Updated : July 18, 2025 07:36 AM

हरवार | हरवार पंचायत के सचिव संजय रावत का तबादला जनपद पंचायत मनासा के अंतर्गत कर दिया गया है। इस अवसर पर पंचायत भवन में एक भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गांववासियों, जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने उन्हें ससम्मान विदा किया। संजय रावत बीते तीन वर्षों से हरवार पंचायत में पदस्थ थे। इस अवधि में उन्होंने न केवल योजनाओं का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक किया, बल्कि ग्रामवासियों के बीच एक भरोसेमंद व सेवाभावी व्यक्तित्व के रूप में पहचान बनाई। सरपंच मंजूबाई जाट, जनपद सदस्य मोहन सिंह जाट, सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र जाट, एवं पंचायत समन्वय अधिकारी वरदी चंद अहिरवार सहित गांव के वरिष्ठ नागरिक, महिला-पुरुष, नवयुवक, सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकारगण उपस्थित रहे। विदाई समारोह के दौरान रावत को साफा पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कक साल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि सचिव रावत ने हर कार्य में पारदर्शिता और तत्परता दिखाई। कई ग्रामीण भावुक हो उठे और उन्होंने कहा, "रावत जी चले जाएंगे, पर गांव में उनकी यादें हमेशा रहेंगी।"सचिव रावत की कार्यशैली की विशेषता रही कि उन्होंने हर व्यक्ति की बात को गंभीरता से सुना, योजनाओं को ज़मीन पर उतारा और हर किसी को सम्मान दिया। वे अपने काम के प्रति समर्पित, सहज और मिलनसार रहे। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश सरकार की नवीन तबादला नीति के तहत पंचायत सचिवों के समकक्ष स्थानांतरण किए जा रहे हैं, जिसके तहत रावत जी का तबादला मनासा क्षेत्र में किया गया है। हरवार ग्राम वासियों की ओर से सचिव संजय रावत को उनके नए कार्यस्थल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।