रतनगढ़ में देर रात्री में अज्ञात चोरों ने दिया चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम,सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए की नगदी भी ले जाने मे हुए सफल, मात्र तीन माह में लाखो रुपये की दूसरी इतनी बड़ी चोरी पुलिस प्रशासन के लिए बनी बहुत बड़ी चुनौती....
घटना

निर्मल मूंदड़ा रतनगढ
Updated : July 18, 2025 12:10 PM

रतनगढ़ :- शहर के वार्ड नंबर 2 गोरेश्वर मार्ग के पीछे वाली गली में अंतिम छोर पर बने एक दो मंजिला मकान पर दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे को चोरों ने अपना निशाना बनाया और लाखों रुपए की नगदी स्वर्ण एवं चांदी के आभूषणो को ले जाने में चोर सफल रहे।मकान मालिक के अनुसार चार बार पहले भी उक्त मकान में छोटी बड़ी चोरियां हो चुकी है।लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका।पिछले चार बार की हुई चोरियों में तो चोरों को कोई खास सफलता हाथ नहीं लग सकी।लेकिन इस बार चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात एवं नगदी पर हाथ साफ कर दिया।आज हुई चोरी की वारदात की जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस जवान एवं अधिकारीयो ने आकर मोका स्थल को देखा एवं जांच मे लग गई है।विस्तृत जानकारी के अनुसार रतनगढ़ वार्ड क्रमांक 2 में स्थित सोलंकी सोलंकी मोहल्ले में गोरेश्वर महादेव मंदिर जाने वाले मार्ग के पीछे वाली गली में फल फ्रूट एवं सब्जी की ठेला गाड़ी लगाने वाले रमेश चंद्र पिता स्वर्गीय मोहनलाल सोलंकी के मकान में गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि में चोरों ने अपना धावा बोला।इस दौरान मकान मालिक रमेश उसकी पत्नी और बच्चे पास ही में स्थित दूसरे कमरे में सोए हुए थे। अलसुबह सुबह 4 बजे जब मकान मालिक रमेश उठा एवं कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह अंदर से लगा हुआ पाया।फिर जोर से धक्का देने पर दरवाजा खुला तो आलमारी का सभी सामान बिखरा हुआ पाया।इस दौरान उसने पिछे के दरवाजे पर जाकर देखा तो एक युवक को भागते हुए पाया।चोर कमरे की पिछली दीवार पर बने वेंटीलेशन में लगी मजबूत लोहे की जाली एवं खिड़की को बिना किसी प्रकार से तोड़फोड़ के खोलकर पीछे रखे लोहे के एक पलंग के सहारे कमरे में दाखिल हुए।एवं लोहे की आलमारी के अंदर 1 लाख 52 हजार नगद राशि जो कि आज नीमच में फल फ्रूट वालों को देने के लिए एकत्रित कर रात्रि मे ही रखे थे।एवं अन्य रखी नगदी सहित आभूषणो में लगभग चार तोले सोने का गले का हार,तीन बालिकाओं के लगभग 450 ग्राम वजन के तीन जोड़ चांदी के पायजब,लगभग डेढ़ सौ 200 ग्राम के एक बड़ी जोड़ी चांदी के पायजेब सहित लगभग ढाई 300 ग्राम चांदी की पुरानी टूटी-फूटी जैवर आदि चुरा कर ले गए।मात्र तीन माह के अंदर रतनगढ मे लाखों रुपए की चोरी की यह दूसरी बड़ी वारदात रतनगढ पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। क्योंकि इसके पूर्व भी लगभग ढाई तीन महीने पहले हीरो मोटरसाइकिल शोरूम खुशी आटोमोबाइल के मालिक अमजद भाई के घर पर भी लगभग 7 लाख रुपए मूल्य से भी अधिक के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी इसी प्रकार से खिड़की को निकाल कर चोर चुरा ले गए थे। विशेष रूप से गौर करने वाली बात यह भी है।कि दोनों ही चोरियों के मामलों मे एक में खिड़की को तो दूसरे मामले में वेंटिलेशन को निकाला गया है।लेकिन क्या कारण है।कि आज तक भी इतनी बड़ी चोरी का कोई सुराग रतनगढ पुलिस के हाथ नहीं लगा है।जबकि गत दिनों मनासा में हुई इसी प्रकार की चोरी का मात्र 24 घंटे के अंदर पता लगाकर वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।नवागत जावद एसडीओपी पुलिस रोहित राठोर एवं रतनगढ़ थाना प्रभारी वीरेंद्र झा के लिए चोरी की यह वारदात एक बड़ी चुनौती है।अब देखना यह है।कि पुलिस इन चोरों का पता कब तक लगा पाती है।