Breaking
* निःशुल्क साइकिल वितरण योजना से शिक्षा की राह आसान हुई - श्री परिहार, शासकीय हाईस्कूल जवासा में हुआ छात्र-छात्राओं को निशुल्क साईकिल वितरण.... * नीमच जिले में योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के गठन हेतु बैठक... * सरवानिया महाराज पुलिस ने नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत दिलाई शपथ, किया जागरूक.... * इनरव्हील शपथ विधि समारोह संपन्न... * पर्यावरण में महिलाए भी अपनी भागीदारी निभाए- श्रीमतीचोपड़ा -महिलाओं के साथ हुड़को कॉलोनी स्थित बगीचा नंबर 1 में नपाध्यक्ष ने किया पौधारोपण .... * राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेतावलगढ़ पाछली के नव प्रवेशी बालकों का स्वागत कर सालवी समाज द्वारा वितरित किए स्कूल बैग व शिक्षण सामग्री... * दुकानदारो के अतिक्रमण के खिलाफ यातायात पुलिस एवं नगर पालिका द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही... * पशुपालक पशुधन बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठावें.... * सपनों की पटरी पर दौड़ा पीयूष, रेलवे में पाया सम्मानजनक पद,... * घर में घुसकर महिलाओ के साथ मारपीट करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार.... * एक ग्रे रंग की मारूति इक्को कार के पीछे डिग्गी में सीटो पर नीले लाल रंग के गाडी को ढकने के कवर के नीचे 02 काले रंग एवं 01 हल्के आसमानी रंग के कट्टो में भरा अवैध मादक पदार्थ 55 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त, 04 आरोपी को किया गिरफ्तार.... * अवैध बजरी के 07 ट्रेक्टर जब्त कर पांच को किया डिटेन..... * आवलहेड़ा स्कूल मे बच्चों के साथ अश्लील हरकत करने वाला अध्यापक गिरफ्तार.. * राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुदा का खेड़ा में जन सहयोग द्वारा 320 रनिंग फिट तार जाली करवाकर 60 पौधे रोपे... * 486 किलोग्राम अवैध मादक प्रदार्थ डोडाचूरा व 01 कमाण्डर जीप व 01 डामर टैंक के साथ 01 तस्कर को गिरफ्तार.... * भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस 23 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा... * शा.उ.मा.वि.जावी में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न... * नारकोटिक्स का अधिकारी दलाल सहित नो लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, सीबीआई ने कसा शिकंजा, एक करोड़ मांगी थी राशि... * भीलवाड़ा से मदन लाल माली होंगे माली सैनी महासभा के जिला अध्यक्ष... * संस्थागत प्रशिक्षण में सिखाया सोयाबीन खरपतवार नियत्रंण करने का तरीका....

इनरव्हील शपथ विधि समारोह संपन्न....

  आयोजन

रामेश्वर नागदा नीमच

  Updated : July 18, 2025 06:12 PM

नीमच :- अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सेवा के लिए समर्पित संस्था इनरव्हील क्लब की शाखा नीमच का शपथ विधि समारोह साआनंद संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सी.आर.पी.एफ. से समाजसेवी रजनी दत्ता एवं अध्यक्ष पी.डी.सी. सी. सी.सी. चेयरमैन संगीता जोशी द्वारा माँ सरस्वती एवं इनरव्हील जनक ओलीवर गोल्डी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया | इनरव्हील प्रार्थना का वाचन सचिव कीर्ति ढींगरा ने किया | गणेश वंदना सेवा मंदिर की बालिकाओं ने प्रस्तुत की। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष 24-25 तृप्ति दुआ ने प्रस्तुत किया | वर्ष भर की गतिविधियों का लेखा जोखा सचिव 24-25 कीर्ति ढींगरा ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात अध्यक्ष तृप्ति दुआ ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा को पिन पहना कर कार्यभार सौपा वहीँ दूसरी ओर सचिव कीर्ति ढींगरा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेरणा शर्मा को पिन पहनाकर अपना कार्यभार सौपा। इस अवसर पर इनरव्हील के नए सदस्य प्रीति, बीना खंडेलवाल,ज्योति वधवा, संगीता अग्रवाल ,माधवी जाधव एवं ललिता जैन को अतिथियों द्वारा क्लब की पिन लगा कर इनरव्हील की सदस्यता प्रदान की गई। इस अवसर पर रजिया एहमद द्वारा अपनी सासुमाँ शिरीन एहमद की स्मृति में जरुरत महिला को सिलाई मशीन प्रदान की। नव निर्वाचित कोषाध्यक्ष अलका चड्ढा आई.एस.ओ. सिम्मी सलूजा, उपाध्यक्ष सीमा अरोरा, एडिटर शारदा तौर, सहसचिव कीर्ति ढींगरा, कार्यकारिणी एवं सलाहकार मंडल के सदस्यगणों को भी कार्यभार सौपा गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं अतिथिगणों का परिचय रजिया एहमद, शोभा तोतला सरिता पाटीदार, रागिनी कालरा ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा पी.डी.सी. संगीता जोशी एवं रजनी दत्ता द्वारा उद्बोधन प्रदान किये गए वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए कार्य करने की बात कही । पूर्व अध्यक्ष तृप्ति दुआ द्वारा वर्ष 24-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया सरोज गाँधी, डॉ माधुरी चौरसिया एवं हेमांगिनी त्रिवेदी का विशेष रूप से सम्मानित किया गया | कार्यक्रम के अंत में नवीन कार्यकारिणी द्वारा रजनी दत्ता, संगीता जोशी, सी.आर.पी.एफ. की श्रीमती मिथुल, डॉ निम्मी, डॉ अमृता एवं डॉ वंदना को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इनरव्हील सदस्य इनरव्हील डायमंड के पदाधिकारी एवं अतिथिगण उपस्थित थे कार्यक्रम का काव्यात्मक संचालन डॉ माधुरी चौरसिया ने किया एवं आभार सचिव प्रेरणा शर्मा ने माना |