राजस्व टीम ने ग्राम भागलबुजुर्ग में किसान मदन लाल को दिलाया कब्जा, ग्राम भागलबुजुर्ग में 0.80 हेक्टेयर जमीन को करवाया कब्जा मुक्त....
प्रशासनिक

DESK NEWS
Updated : July 18, 2025 06:17 PM

नीमच :- कलेक्टर, नीमच श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में निजी कृषकों की भूमियों पर अन्य काश्तकारों द्वारा किये गये कब्जे को मुक्त करवाने के निर्देशों के क्रम में अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, मनासा श्री पवन बारिया के मार्गदर्शन में नायब तहसीलवार, कुकडेश्वर श्री नवीन छत्रोले द्वारा न्यायालयीन प्रकरण में गठित दल द्वारा ग्राम-भागलबुजुर्ग स्थित भूमि सर्वेनम्बर-55 रकबा 0.800 हेक्टर पर सीमांकन कर, रकबा 0.48 हेक्टर भूमि पर आशाराम, राधेश्याम पिता नन्दा मेघवाल, गुजरत तथा रकबा 0.320 हेक्टर भूमि पर बापूलाल पिता तुलसीराम भील द्वारा किये गये, अवैध कब्जे को मुक्त करवाया गया है। कब्जा मुक्त करवाई गई कुल 0.80 हेक्टेयर जमीन कृषक मदनलाल पिता हजारी बंजारा आदि, निवासी-भागल, हा.मु.बंजारों की जलेरी, तहसील-बिजोलिया, जिला-भीलवाड़ा को सौंपी गई हैं। यह कार्य नायब तहसीलदारश्री नवीन छलोत्रे के निर्देशन में गठित दल श्री रामदयाल शर्मा, प्रभारी राजस्व निरीक्षक, वृत्त-कुकडे़श्वर, पटवारीगण सर्वश्री दीपक बसेर, प्रवीण कुमावत, अजय बघेल, सुश्री सोम्या खरे ने किया हैं।