संस्थागत प्रशिक्षण में सिखाया सोयाबीन खरपतवार नियत्रंण करने का तरीका....
सामाजिक

बंशीलाल धाकड़ राजपुरा
Updated : July 18, 2025 09:34 PM

चित्तौड़गढ़ :- कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा संस्थागत कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह संस्थागत प्रशिक्षण सोयाबीन खरपतवार नियत्रंण तकनीकी पर आधारित था जिसमें जिले की गंगरार पंचायत समिति के गांव चतरा का खेड़ा गांव से कुल 35 कृषको ने भाग लिया। केन्द्र प्रभारी डॉ. रतनलाल सोलंकी, कृषि विज्ञान केन्द्र, चित्तौड़गढ़ ने किसानों को सोयाबीन की फसल में समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन का महत्व एवं आवश्यक पोषक तत्वों की जानकारी, पौधों पर पोषक तत्व की कमी के लक्षण एवं कमी को पूरा करने के उपाय से अवगत कराया साथ ही सोयाबीन की फसल में उगने वाले विभिन्न चौडी एवं संकरी पत्ती वाले खरतवारो का नियत्रण करने के लिए रासायनिक दवा का नाम व दवा की मात्रा, फसल में छिड़काव करने का तरीका समझाया। प्रथम पंक्ति प्रदर्शन सोयाबीन में खरपतवार नियत्रंण हेतु रासायनिक दवाई भी किसानो को उपलब्ध कराई गई। केन्द्र के श्री शंकर लाल नाई, सहायक कृषि अधिकारी (सेवानिवृत) ने सोयाबीन की फसल में खरपतवार नियंत्रण हेतु दवाओ के प्रयोग का तरीका समझाया एवं केवीके फार्म पर भ्रमण करवा कर तकनीकी जानकारी दी। प्रशिक्षण के अंत में श्री शंकर लाल नाई के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु 10 फलदार पौधे लगाने की शपथ दिलाई गई तथा धन्यवाद अर्पित किया गया।