शा.उ.मा.वि.जावी में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न...
आयोजन

DESK NEWS
Updated : July 19, 2025 08:46 AM

जावी - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावी में मध्यप्रदेश शासन की प्रमुख योजनाओं में से नि:शुल्क साइकिल प्रदाय योजना अंतर्गत साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर कक्षा 9वी के पात्र विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शारदाबाई धनगर ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा आपको जो साइकिल मिली है इसका उपयोग कर हमें प्रतिदिन समय पर स्कूल आना है ईमानदारी और परिश्रम के साथ पढ़ाई कर अच्छे अंक प्राप्त कर आगे बढ़ना है ओर कुछ करनदिखाना है। भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष विश्वास पाटीदार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष में विद्यालय का दोनों ही बोर्ड परीक्षा का परिणाम शतप्रतिशत रहने पर विद्यालय परिवार को बहुत बहुत बधाई देते हुए कहा कि शासन द्वारा साइकिल तो हमें मिल ही जायेगी परन्तु हमें तो अच्छे नंबर प्राप्त कर शासन की नि:शुल्क स्कूटी प्राप्त करने के लिए प्रयास करना चाहिये हमारा लक्ष्य बड़ा होना चाहिये। कार्यक्रम को जनपद सदस्य रतनलाल मालावत ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर हुआ। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से विद्यार्थियों के साथ अतिथियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम योजना अंतर्गत पौधारोपण किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से अतिथियों में ग्राम पंचायत जावी सरपंच श्रीमती देवकन्याबाई शोभाराम खाती, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मदनलाल धनगर, जनपद सदस्य वासुभाई व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार जैन द्वारा स्वागत भाषण देते हुवें योजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन गोपाल आर्य ने किया एवं आभार नि:शुल्क साइकिल योजना प्रभारी श्रीमती रेखा पंवार ने माना। उक्त जानकारी दिलीप पाटीदार जावी ने दी।