सपनों की पटरी पर दौड़ा पीयूष, रेलवे में पाया सम्मानजनक पद,...
सामाजिक

DESK NEWS
Updated : July 19, 2025 08:36 PM

सपनों की कोई कीमत नहीं होती, बस उन्हें पूरा करने का जज्बा होना चाहिए" इस कहावत को पीयूष लोखंडे ने साकार कर दिखाया है। पीयूष ने तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर भारतीय रेलवे में टेक्निशियन ग्रेड-1 के पद पर सफलता हासिल की है। वर्तमान में वे रेलवे के भुसावल मंडल में कार्यरत हैं और 29 हजार 200 रुपए प्रतिमाह वेतन प्राप्त कर रहे हैं। पीयूष ने वर्ष 2018 में इलेक्ट्रिशियन ट्रेड से दो वर्षीय आईटीआई कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण किया था। प्रशिक्षण के दौरान ही उन्होंने यह ठान लिया था कि वे सरकारी क्षेत्र विशेषकर रेलवे में नौकरी करेंगे। आईटीआई से उत्तीर्ण होने के बाद उन्होंने रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया और कठिन मेहनत से परीक्षा की तैयारी में जुट गए। उनकी इस यात्रा में उन्हें संस्थान के तकनीकी स्टाफ का मार्गदर्शन और निरंतर सहयोग प्राप्त हुआ, जिसने उनके सपनों को दिशा दी। तैयारी के हर मोड़ पर संस्थान के शिक्षकों ने उन्हें मोटिवेट किया और परीक्षा से संबंधित तकनीकी ज्ञान प्रदान किया। पीयूष ने बताया कि पिता का बिल्डिंग वर्कशॉप है। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले उतनी सुदृढ़ नहीं थी, लेकिन रेलवे में नियुक्ति के बाद अब घर की आर्थिक दशा में काफी सुधार आया है। उन्होंने प्रदेश में तकनीकी शिक्षा और कौशल को समृद्ध बनाकर उन जैसे कई युवाओं को रोजगार के लिए योग्य बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया।