पर्यावरण में महिलाए भी अपनी भागीदारी निभाए- श्रीमतीचोपड़ा -महिलाओं के साथ हुड़को कॉलोनी स्थित बगीचा नंबर 1 में नपाध्यक्ष ने किया पौधारोपण ....
प्रशासनिक

DESK NEWS
Updated : July 19, 2025 08:50 PM

नीमच! नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा वुमन फार ट्री अभियान अंतर्गत शनिवार दिनांक 19 जुलाई को वार्ड क्रमांक 28 स्थित हुडको कॉलोनी के बगीचा नंबर 1 में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया! कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने पार्षद श्री कमल शर्मा की उपस्थिति में क्षेत्र की महिलाओं के साथ पौधारोपण किया! इस अवसर पर श्रीमती चोपड़ा ने क्षेत्र की महिलाओं की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारी को समस्या निराकरण के निर्देश दिए! इस दौरान लोकतंत्र सेनानी व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री श्याम जी शर्मा, पूर्व पार्षद श्री कान्हा सोनी, एनयूएलम प्रभारी श्री प्रवीण आर्य, बगीचा शाखा प्रभारी श्री महावीर जैन, बगीचा सुपरवाइजर मोहम्मद जुनेद व बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे! इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा में महिलाओं की भागीदारी भी जरूरी है! जिस तरह परिवार की महिलाएं अपने घर का ध्यान रखती है उसी प्रकार पर्यावरण का भी ध्यान रखें और अपने घर व आसपास बगीचे में लगने वाले पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी निभाते हुए पौधों को नुकसान पहुंचाने वालों को रोके और टोके! इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने श्रीमती चोपड़ा से बगीचे की लाइट व बाउंड्रीवॉल सही करवाने की बात कही तो श्रीमति चोपड़ा ने बगीचा शाखा प्रभारी को तत्काल स्वीकृति लेकर कार्य करवाए जाने के निर्देश दिए!