इनरव्हील शपथ विधि समारोह संपन्न...
सामाजिक

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : July 19, 2025 08:54 PM

नीमच | अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सेवा के लिए समर्पित संस्था इनरव्हील क्लब की शाखा नीमच का शपथ विधि समारोह साआनंद संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सी.आर.पी.एफ. से समाजसेवी रजनी दत्ता एवं अध्यक्ष पी.डी.सी. सी. सी.सी. चेयरमैन संगीता जोशी द्वारा माँ सरस्वती एवं इनरव्हील जनक ओलीवर गोल्डी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया | इनरव्हील प्रार्थना का वाचन सचिव कीर्ति ढींगरा ने किया | गणेश वंदना सेवा मंदिर की बालिकाओं ने प्रस्तुत की. स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष 24-25 तृप्ति दुआ ने प्रस्तुत किया | वर्ष भर की गतिविधियों का लेखा जोखा सचिव 24-25 कीर्ति ढींगरा ने प्रस्तुत किया . तत्पश्चात अध्यक्ष तृप्ति दुआ ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा को पिन पहना कर कार्यभार सौपा वहीँ दूसरी ओर सचिव कीर्ति ढींगरा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेरणा शर्मा को पिन पहनाकर अपना कार्यभार सौपा . इस अवसर पर इनरव्हील के नए सदस्य प्रीति, बीना खंडेलवाल,ज्योति वधवा, संगीता अग्रवाल ,माधवी जाधव एवं ललिता जैन को अतिथियों द्वारा क्लब की पिन लगा कर इनरव्हील की सदस्यता प्रदान की गई . इस अवसर पर रजिया एहमद द्वारा अपनी सासुमाँ शिरीन एहमद की स्मृति में जरुरत महिला को सिलाई मशीन प्रदान की . नव निर्वाचित कोषाध्यक्ष अलका चड्ढा आई.एस.ओ. सिम्मी सलूजा, उपाध्यक्ष सीमा अरोरा, एडिटर शारदा तौर, सहसचिव कीर्ति ढींगरा, कार्यकारिणी एवं सलाहकार मंडल के सदस्यगणों को भी कार्यभार सौपा गया . नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं अतिथिगणों का परिचय रजिया एहमद, शोभा तोतला सरिता पाटीदार, रागिनी कालरा ने प्रस्तुत किया .इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा पी.डी.सी. संगीता जोशी एवं रजनी दत्ता द्वारा उद्बोधन प्रदान किये गए वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए कार्य करने की बात कही. पूर्व अध्यक्ष तृप्ति दुआ द्वारा वर्ष 24-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया सरोज गाँधी, डॉ माधुरी चौरसिया एवं हेमांगिनी त्रिवेदी का विशेष रूप से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में नवीन कार्यकारिणी द्वारा रजनी दत्ता, संगीता जोशी, सी.आर.पी.एफ. की श्रीमती मिथुल, डॉ निम्मी, डॉ अमृता एवं डॉ वंदना को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इनरव्हील सदस्य इनरव्हील डायमंड के पदाधिकारी एवं अतिथिगण उपस्थित थे कार्यक्रम का काव्यात्मक संचालन डॉ माधुरी चौरसिया ने किया एवं आभार सचिव प्रेरणा शर्मा ने माना |