सरवानिया महाराज पुलिस ने नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत दिलाई शपथ, किया जागरूक....
प्रशासनिक

बबलु माली
Updated : July 19, 2025 09:31 PM

सरवानिया महाराज :- नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत प्रदेश के साथ जिले के सभी थाना व चौकी क्षेत्रों में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को नशे से दूर रखना, नशा करने वालों को समझाइश देना तथा समाज में नशा उन्मूलन के प्रति एक मजबूत संदेश देना है। इसी अभियान के तहत आज शनिवार को शहर के सांदीपनी (सीएम राईज) स्कूल में नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत चोकी प्रभारी श्याम कुमावत ने जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया एवं उन्हें नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु संकल्पबद्ध करते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई. उन्हें बताया गया कि नशा एक बार शुरू हो जाए तो इसकी लत लग जाती है। इसका असर सिर्फ व्यक्ति पर नहीं, पूरे परिवार पर पड़ता है। समाज में नशे की बुराई फैल रही है। इसे शिक्षा के माध्यम से ही रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि नशे से खुद भी दूर रहें और दूसरों को भी रोकें। इस अवसर पर ए एसआई रामबिलास सोलंकी, किशन परिहार, प्रधान आरक्षक माधव हाडा, आरक्षक नंदकिशोर राठौर, विजय राठौर, जयवर्धन सिंह, कृष्णा धाकड़ स्कूल प्राचार्य श्रीमती स्मिता नागदा व स्कूल स्टॉफ व मौजूद रहा।