नीमच जिले में योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के गठन हेतु बैठक...
आयोजन

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : July 19, 2025 09:41 PM

नीमच। स्वस्थ्य और समृद्ध भारत निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए योग को भारतीय खेलो में सम्मिलित किया है!इसी परिपेक्ष में मध्यप्रदेश सरकार ने भी योगासन को अन्य खेलों में सम्मिलित कर मध्यप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन का गठन किया है!जिसके अध्यक्ष सेवा निवृत्त आई.पी. एस. वेदप्रकाश जी शर्मा हैं। स्मरण रहे वेदप्रकाश शर्मा नीमच के पूर्व पुलिस अधीक्षक रहे हैं!मध्यप्रदेश के सभी जिलों में योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन का गठन होकर गत दो वर्षों से जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा योगासन स्पोर्ट्स की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें चयनित छात्र/ छात्राओं प्रतिभागियों ने संभाग/ राज्य में भाग लेते हुए खेलो इंडिया, एशियन गेम्स में भाग लेकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।लेकिन योगासन स्पोर्ट्स की इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं से नीमच जिला अछूता रहा है। जिसे सक्रियता प्रदान करने के लिए म. प्र.योगासन स्पोर्ट्स की जजेस् डॉ. प्रज्ञा जैन श्रीमाल द्वारा दि. 18 जुलाई को जिले के योग प्रेमी भाई - बहनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर योगासन स्पोर्ट्स के महत्व को बताते हुए जिले की प्रतिभाओं के लिए अवसर तलाश करने के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान कर, नीमच योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन का पुनर्गठन करने के दिशा में क्रू मेंबर्स को सूचीबद्ध किया है जिसमें अध्यक्ष - डॉ.प्रज्ञा जैन श्रीमाल उपाध्यक्ष - रवि पोरवाल सचिव - विजय मोटवानी सह सचिव - शबनम खान कोषाध्यक्ष - आदित्य राज सिंह एवं कार्यकारिणी में राधेश्याम मित्तल व लाक्षाकार बालकृष्ण सोलंकी को लिया गया है। इसे और अधिक विस्तार देने एवं प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु विस्तृत रुप रेखा बनाने हेतु 20 जुलाई रविवार को दोपहर 12 बजे 10 बैंक कॉलोनी बीएसएनएल कार्यालय के सामने एक और बैठक का आयोजन किया गया है! योगासन स्पोर्ट्स के इच्छुक योग प्रेमी भाई - बहन 9425187845 / 9424811815 पर सम्पर्क कर बैठक में भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जानकारी लाक्षाकार बालकृष्ण सोलंकीसंवाद प्रभारी द्वारा