निःशुल्क साइकिल वितरण योजना से शिक्षा की राह आसान हुई - श्री परिहार, शासकीय हाईस्कूल जवासा में हुआ छात्र-छात्राओं को निशुल्क साईकिल वितरण....
प्रशासनिक

समरथ सेन पालसोड़ा
Updated : July 19, 2025 09:42 PM

नीमच। नीमच विधानसभा के के शासकीय हाईस्कूल जवासा में विद्यार्थियों को क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार द्वारा निशुल्क साईकिलें वितरण की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री परिहार ने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि कोई भी विद्यार्थी केवल साधन के अभाव में शिक्षा से वंचित न हो। निःशुल्क साइकिल वितरण योजना से विद्यार्थी आत्मनिर्भर बनेंगे, समय की बचत होगी तथा उनकी उपस्थिति में सुधार होगा। मध्यप्रदेश सरकार की निःशुल्क साइकिल वितरण योजना से शिक्षा की राह आसान हुई है। सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत छात्र-छात्राओं में शिक्षा एवं विद्यालय जाने के प्रति उत्साह का संचार हुआ है। श्री परिहार ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविश्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें परिश्रम और लगन के साथ अध्याय करने की प्रेरणा दी। इस निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में भादवा मंडल अध्यक्ष पूजा अनिल शर्मा, युवा नेता अर्जुन सिंह सिसोदिया, महामंत्री महेश गुर्जर, राजेन्द्र सिंह तंवर, सरपंच श्रीमति रीना लाला सेन वरिष्ठ नेता मदन धनगर, शांतिलाल टेलर, प्रचार्या सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।