प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन द्वारा 22 को राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा जाएगा....
सामाजिक

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : July 19, 2025 10:12 PM

नीमच :- प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के आव्हान पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा नीमच म.प्र. द्वारा पेंशनर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम जोशी प्रांतीय उपाध्यक्ष शमशेर सिंह तोमर, संभागीय अध्यक्ष कोमल भुतडा के मार्ग दिशा निर्देशन में पेंशनर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में प्रदर्शन के बाद ज्ञापन 22जुलाई2025 को दोपहर 1:30 बजे सौंपा जाएगा। कार्यक्रम की सूचना जिला पुलिस अधीक्षक को भी प्रेषित की गई। उक्त जानकारी प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शंभू लाल बगाडा ने देते हुए क्षेत्र के सभी पेंशनरों से कार्यक्रम में आधिकाधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम में संगठन की एकता प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया।