स्वस्तिक दुग्ध भंडार नवीन संस्थान के भव्य शुभारंभ पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ आज रात्रि 8 बजे....
धार्मिक

दशरथ माली चिताखेड़ा
Updated : July 20, 2025 12:43 PM

चीताखेड़ा :- स्थानीय गांव में पशुपालन कर्ताओं एवं किसानों को स्वस्तिक दुग्ध भंडार नवीन संस्थान पर दुग्ध का उचित मूल्य और सम्मान देने का एवं हितग्राहियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए गुणवत्तापूर्ण दुग्ध का वाजिब दाम का जनहित में एक मात्र स्थान है. स्वस्तिक दुग्ध भंडार नीम चौक चीताखेड़ा में भव्य शुभारंभ के अवसर पर आज 20 जुलाई 2025 रविवार रात्रि 8 बजे से मनासा की सुप्रसिद्ध मंगल म्यूजिकल ग्रुप के भजन गायक अर्पित शर्मा एण्ड टीम के कलाकारों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
स्वस्तिक दुग्ध भंडार के दुकान मालिक - प्रवेश ( विक्की) जैन चीताखेड़ा, दुकान मालिक - समरथ पाटीदार बमोरा ने क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित समय पर पहुंचकर धर्म लाभ लें।
स्वस्तिक दुग्ध भंडार के दुकान मालिक - प्रवेश ( विक्की) जैन चीताखेड़ा, दुकान मालिक - समरथ पाटीदार बमोरा ने क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित समय पर पहुंचकर धर्म लाभ लें।