इनरव्हील डायमंड का पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न, दो सिलाई मशीन व कम्प्यूटर किया भेट, सेवा प्रकल्पों में इनरव्हील डायमंड अग्रणी - डॉ. ममता खेड़े...
आयोजन

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : July 20, 2025 02:21 PM

नीमच ।इनरव्हील पीड़ित मानवता की सेवा का मन्दिर भी है सेवा से व्यक्तित्व का विकास होता है युवा वर्ग पीड़ित मानवता की सेवा के क्षेत्र में आगे आएं तभी उनका जीवन सार्थक साबित होगा । सेवा के लिए सभी संघर्ष करे और हारकर भी जीतना सिखे । बुर्जुगों की सेवा तथा बच्चों को सुंस्कार सिखाएं तभी हमारा समाज प्रगति करेगा । यह बात इनरव्हील क्लब आफ नीमच डायमण्ड द्वारा पदभार ग्रहण समारोह के अवसर पर शहर स्थित रोटरी सामुदायिक भवन में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त कलेक्टर डॉ. ममता खेड़े ने कही । बतौर विशेष अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा ने कहा कि मातृवत्सला गौमाता की रक्षा के लिए प्लास्टीक का प्रयोग नहीं करे प्लास्टीक से नालिया जाम होती है और मच्छर होने से नागरिकों में चर्म बुखार, हेजा जैसी विभिन्न बीमारिया फैल जाती है । इसलिए हम स्वच्छ समाज की परिकल्पना में सहभागी बने और प्लास्टीक का उपयोग नही करे अपने पास कपड़े की थैली सदैव साथ रखे । महिलाओं एवं युवतियों के लिए आत्मरक्षा स्वरोजगार में आत्म निर्भर, बनाने के लिए प्रषिक्षण शिविर आयोजित किए जाए । भाई-बहन के संस्कार आज देश की महत्वपूर्ण आवश्यकता है अच्छे संस्कारों के बिना बच्चों का भविष्य अच्छा नहीं बन सकता है । क्लब परिवार संगठित है। यह आर्दश सम्मान योग्य कदम है महिलाएं राष्ट्र और परिवार विकास की महत्वपूर्ण धरोहर होती है सभी महिलाएं महिलाओं की महिला मित्र बनकर सेवा का लक्ष्य बनावें।बतौर विशिष्ट अतिथि पी.डी.सी. संगीता जोशी ने कहा इनरव्हील के माध्यम से विश्व के 102 देशो में एक लाख से अधिक सदस्यों के साथ पीड़ित मानवता की सेवा का कार्य किया जा रहा है इनरव्हील क्लब ऑफ नीमच डायमण्ड द्वारा आयोजित सेवा प्रकल्प से ड्रिस्टीक 304 के पदाधिकारी अभिभूत है । भारत में 27 डिस्ट्रीक एवं 1100 से अधिक क्लब है 304 ड्रिस्ट्रीक मण्डल में 54 से अधिक क्लब सेवा कार्य कर रहे है। इनरव्हील में अहम की भावना नही है यहाॅ सब टीम भावना से सामुहिक मिलकर कार्य करते है सेवा कार्य घर से प्रारम्भ करे, तभी समाज ऊॅंचाईयों पर जायेगा । बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं होना चाहिए । हम हर कार्य हम से करे । मैं से नहीं और गलती होने पर माफी मांगने आगे आये। श्रीमती जोशी ने महिला सश्क्तीकरण के लिए आधारभूत शिक्षा, उच्चशिक्षा, कम्प्यूटर तकनीक, शुद्ध जल, महिलाओं के कानुनी अधिकार, रोजगार केरियर मार्गदर्शन, बैंकिग कार्यप्रणाली, निर्धन बालिकाओं को शिक्षा छात्रवृति, सोलर विद्युत, नषामुक्ति, खेल साम्रगी, पुस्तकालय सरकारी स्कुलों का हैप्पी स्कूल में परिवर्तन करने, साफ सफाई, स्वास्थ्य चिकित्सा आदि के विभिन्न सेवा गतिविधियों के संचालन के महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं इनरव्हील जनक ओलीवर गोल्डींग के चित्र पर माल्र्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर अतिथि द्वारा किया गया। इनरव्हील प्रार्थना का वाचन पायल गुर्जर ने किया। स्वागत उद्बोधन 2024-25 अध्यक्ष पूजा खण्डेलवाल ने दिया। गत वर्ष 2024-25 की गतिविधियों का विवरण अर्पिता जिन्दल ने प्रस्तुत किया। ततपश्चात क्लब की निर्वतमान अध्यक्षा पूजा खण्डेलवाल ने वर्तमान अध्यक्ष पूजा गर्ग को व अर्पिता जिंदल ने क्लब सचिव पायल गुर्जर को एवं नीतू पाटीदार ने कोषाध्यक्ष दिव्या जैन को कॉलर पिन का आदान प्रदान किया। इनरव्हील क्लब ऑफ नीमच डायमण्ड की अध्यक्ष पूजा गर्ग ने अपने उध्बोधन में कहा कि सकारात्मक उद्देष्य के साथ हम सभी पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सजग रहेंगे । पीड़ित और असहाय की सहायता के लिए सभी सखियों को मिलकर आगे बढ़ना होगा तभी समाज और राष्ट्र का सर्वांगीण विकास होगा । शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। हमारा क्लब पूरे वर्ष मानवतावादी प्रकल्प पर पूरा ध्यान देगा। क्लब सचिव पायल गुर्जर ने क्लब द्वारा वर्तमान सत्र में आयोजित होने वाली गतिविधिया एवं सेवा प्रकल्प योजना का प्रतिवेदन विस्तार से प्रस्तुत किया। अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब के पदाधिकारीगण रोटरी डायमंड अध्यक्ष सौरभ शर्मा एवं पदाधिकारीगण रोटरी कैन्ट अध्यक्ष आशीष दरक व पदाधिकारीगण भा.वी.प.सुभाष शाखा अध्यक्ष ललित राठी क्लब से कोषाध्यक्ष दिव्या जैन,सपना मोगरा,अन्नपूर्णा शर्मा,उपाध्यक्ष रिंकी तापड़िया,पलक खण्डेलवाल,एकता पंवार,रिंकू प्रजापति,एडिटर शिवांगी जैन,श्रुति खण्डेलवाल,प्रियंका सैनी,आईं एस ओ हिना बदलानी,लक्ष्मी शर्मा, आदि सदस्याएं उपस्थित रही।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम का संचालन साक्षी खण्डेलवाल व सपना मोगरा ने किया। सेवा प्रकल्प की अभिनव पहल, छात्राओं को कंप्यूटर और महिलाओं को सिलाई मशीन की सौगात,
कार्यक्रम के मध्य में कम्प्यूटर की सौगात गीता देवी गुर्जर परिवार द्वारा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच केंट में तथा,सिलाई मशीन की सौगात अजय लोढ़ा परिवार द्वारा सुधा माली को ,व रमेश चंद्र मनीष कुमार गर्ग परिवार द्वारा दिल खुश जी को प्रदान कर सेवा प्रकल्प अभियान का शुभारंभ किया गया, 20 नए सदस्यों ने लिया सेवा का संकल्प। इस अवसर पर क्लब में 20 नए सदस्यों को पीड़ित मानवता की समाज सेवा का संकल्प के साथ शपथ दिलाई गई और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित कर सेवा से जोड़ा गया।
कार्यक्रम के मध्य में कम्प्यूटर की सौगात गीता देवी गुर्जर परिवार द्वारा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच केंट में तथा,सिलाई मशीन की सौगात अजय लोढ़ा परिवार द्वारा सुधा माली को ,व रमेश चंद्र मनीष कुमार गर्ग परिवार द्वारा दिल खुश जी को प्रदान कर सेवा प्रकल्प अभियान का शुभारंभ किया गया, 20 नए सदस्यों ने लिया सेवा का संकल्प। इस अवसर पर क्लब में 20 नए सदस्यों को पीड़ित मानवता की समाज सेवा का संकल्प के साथ शपथ दिलाई गई और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित कर सेवा से जोड़ा गया।