वर्षा और हरियाली से निखरा रामझर महादेव धाम का सोंदर्य, 28 जुलाई को कांवड़िए व शिवभक्तों का उमड़ेगा सैलाब, मेले में होगा भंडारा,तैयारियां जोरों पर ....
धार्मिक

दशरथ माली चिताखेड़ा
Updated : July 20, 2025 02:36 PM

चीताखेड़ा :- चीताखेड़ा -जीरन मार्ग पर झील में स्थित प्राकृतिक सौंदर्य से ढंकी पहाड़ियों की गोद में विराजमान अतिप्राचीन भगवान रामझर महादेव के धाम पर इन दिनों श्रावण मास के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं को खूब लुभा रहा है रामझर महादेव मंदिर पर श्रावण मास पर्व 11 जुलाई से शुरू हुआ 9 अगस्त तक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। इस बार श्रावण मास के तीसरे सावन सोमवार 28 जुलाई 2025 को रामझर महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान में भव्य मेला आयोजित किया जा रहा है और मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा है,जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है।अनुमान है कि मेले में 10 से 15 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है सभी भगवान भोलेनाथ के दिव्य दर्शन करने पहुंचेंगे। रामझर महादेव मंदिर समिति एवं महाकाल भक्त मंडल चीताखेड़ा के पदाधिकारियों एवं पुजारी विष्णु गिरी गोस्वामी ने बताया है कि पूरे सावन माह शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक,दूग्धाभिषेक और पूजा अर्चना श्रद्धालुजन करते हैं। रामझर महादेव धाम पर 28 जुलाई सोमवार को लगेगा आस्था का मेला।
मुख्य मार्ग से रामझर महादेव धाम तक एक किलोमीटर मार्ग पथरीले रास्ते से अब मोहरमीकरण से रास्ता बना सुगम - जीरन मार्ग से रामझर महादेव धाम तक एक किलोमीटर कच्चे पथरिली उबड़-खाबड़ मार्ग से होकर तथा पहाड़ी मार्ग पर जोखिम भरा कच्चे मार्ग से भक्तों को दर्शन हेतु पहुंचना पड रहा था । अब मंदिर समिति द्वारा इस मार्ग को सुगम बना दिया गया है।
ये भी जाने - 28 जुलाई को तीसरे सावन सोमवार को कई ग्रामों से कांवड़ यात्राएं डीजे साउण्ड,बैण्ड बाजों एवं ढोल ढमाकों के साथ यहां पहुंचेंगे। जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक पाठ पूजा अर्चना करेंगे। गर्भग्रह श्रंगार एवं विशेष महाआरती तथा यहां बाबा की चोखट पर आने वाले समस्त श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद के रूप में भंडारा किया जाएगा।
27 जुलाई को होंगे दुकानदारों को दुकान हेतु प्लाट वितरण - रामझर महादेव धाम पर 28 जुलाई को सावन माह के तीसरे सोमवार को लगने वाले मेले में आने वाले दुकानों के लिए दुकानदारों को मंदिर समिति द्वारा 27 जुलाई को प्रातः 9 बजे से प्लाट (भुखण्ड) निःशुल्क वितरण किए जाएंगे।
मुख्य मार्ग से रामझर महादेव धाम तक एक किलोमीटर मार्ग पथरीले रास्ते से अब मोहरमीकरण से रास्ता बना सुगम - जीरन मार्ग से रामझर महादेव धाम तक एक किलोमीटर कच्चे पथरिली उबड़-खाबड़ मार्ग से होकर तथा पहाड़ी मार्ग पर जोखिम भरा कच्चे मार्ग से भक्तों को दर्शन हेतु पहुंचना पड रहा था । अब मंदिर समिति द्वारा इस मार्ग को सुगम बना दिया गया है।
ये भी जाने - 28 जुलाई को तीसरे सावन सोमवार को कई ग्रामों से कांवड़ यात्राएं डीजे साउण्ड,बैण्ड बाजों एवं ढोल ढमाकों के साथ यहां पहुंचेंगे। जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक पाठ पूजा अर्चना करेंगे। गर्भग्रह श्रंगार एवं विशेष महाआरती तथा यहां बाबा की चोखट पर आने वाले समस्त श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद के रूप में भंडारा किया जाएगा।
27 जुलाई को होंगे दुकानदारों को दुकान हेतु प्लाट वितरण - रामझर महादेव धाम पर 28 जुलाई को सावन माह के तीसरे सोमवार को लगने वाले मेले में आने वाले दुकानों के लिए दुकानदारों को मंदिर समिति द्वारा 27 जुलाई को प्रातः 9 बजे से प्लाट (भुखण्ड) निःशुल्क वितरण किए जाएंगे।