एकता मंच खटीक समाज का हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह....
सामाजिक

बंशीलाल धाकड़ राजपुरा
Updated : July 20, 2025 10:52 PM

चित्तौड़गढ़ :- एकता मंच खटीक समाज सेवा समिति, चित्तौड़गढ़ की वार्षिक बैठक का आयोजन दिनांक 20 जुलाई, 2025 रविवार को श्री नाथ वाटिका, चित्तौड़गढ़ पर किया गया। वार्षिक बैठक के मुख्य अतिथि श्री राकेश बसवाल जी , विशिष्ठ अतिथि मदन जी बोरीवाल चित्तौड़गढ़ थे, बैठक की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष गणेश सोलंकी ने की तथा स्वागत एवं स्वागत भाषण श्री रतन लाल सोलंकी ने दिया। उपस्थित समाज के विशेष एवं विशिष्ट लोगों का मंच पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मंच पर उपस्थित सभी लोगों ने एकता मंच खटीक समाज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। एकता मंच खटीक समाज द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का मंच पर माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर आयुष खोईवाल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया। बैठक में एकता मंच के द्वारा समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। साथ ही एकता मंच के द्वारा आयोजित समाजसेवा कार्यों एवं इस समारोह में मुख्य अतिथि राकेश बसवाल सहायक अभियंता एवं विशिष्ट अतिथि मदन जी बोरी वाल थे छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीकात्मक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह के अन्त में रतन लाल जी सोलंकी एवं गणेश जी सोलंकी ने अपने उद्बोधन में निवर्तमान के कार्य के लिए उनकी सराहना की एवं समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को समाज में एक-दूसरे की सहायता करना आदि कार्य सराहनीय है। बैठक में मंच के विभिन्न सदस्य श्री गणपत्त लाल खटीक, डॉ. रतन लाल सोलंकी, श्री ओम प्रकाश खटीक, श्री नरेश कुमार बोरावड़, श्री पावन खटीक, श्री दिलीप सोलंकी, श्री कानु राम दायमा, श्री राजकुमार बोरावड़, श्री सुरेश खटीक, श्री जंतु लाल चन्देल, श्री जंतु लाल सोलंकी, श्री शीतल लाल बोरावड़, श्री शिव खटीक, श्री रमेश कुमार चौहान, श्री जनार्दन खटीक, श्री सुरेश खटीक, श्री अम्बा खटीक, श्री पूरण खटीक, श्री राजू कुमार खटीक, श्री मंगलाल सोलंकी, श्री महेश खटीक, श्री राजेन्द्र बोरावड़, श्री रविन्द्र खटीक, श्री मदन लाल चौहान, डॉ. सुरेश वीरवाल, श्री नारायण लाल चौहान, श्री राकेश चावला, श्री हरीसिंह वीरवाल, श्री गणपत्त लाल खटीक, श्री मुकेश कुमार बोरावड़, श्री गोपाल आर्ची, श्री राजेन्द्र चौहान, श्री मांगू लाल खटीक, श्री राजकुमार सोलंकी, श्री मदन लाल सोलंकी, श्री रमेश कुमार सोलंकी आदि सदस्यों स्पष्टीकरण बैठक में भाग लिया। बैठक के अंत में सदस्यों ने भोजन ग्रहण किया। उसके बाद मंच के संगठन मंत्री ने बैठक में भाग लेने वाले सभी अतिथियों एवं सदस्यों का धन्यवाद अर्पित किया संचालन श्री हस्तीमल वीरवाल ने किया। अध्यक्ष एकता मंच खटीक समाज चित्तौड़गढ़।