बारादरी में चल रहा है शिविर, आत्म रक्षा स्वयं करेंगे, 45 विधार्थियों व 20 महिलाओं ने दण्ड व मार्शल आर्ट सिखे, शिविर का समापन समारोह 15 को.....
आयोजन

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : May 13, 2025 02:14 PM

नीमच :- अग्रवाल समाज नीमच के तत्वाधान में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर एवं बाल संस्कारशाला कार्यक्रम में 45 बालक बालिकाओं एवं 20 महिलाओं द्वारा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। अभ्यास प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह गुरुवार 15 मई को अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी के सभागार में सुबह 9 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में अध्यक्षता अग्रवाल समाज नीमच के अध्यक्ष ओमप्रकाशजी बंसल स्वतंत्र रोड लाइंस करेंगे। इस अवसर पर शिविर में सहभागी सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उक्त प्रमाण पत्र के शासकीय सेवा में तीन नंबर जुड़ते हैं। इस अवसर पर प्रशिक्षण देने वाले कोच एवं उनके सहयोगियों का भी सम्मान किया जाएगा।अग्रवाल समाज द्वारा लड़कों के साथ बालिकाओं और महिलाओं को भी आत्मरक्षा एवं आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण सिखाया जा रहा है जहां समाज के 45 से ज्यादा बालक बालिकाओं के साथ 20 से अधिक महिलाओं को दण्ड लाठी चलाना सेल्फ डिफेंस के लिए जरूरी मार्शल आर्ट जूड़ो कराते आदि का प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया जा रहा है। महिलाओं का 10 तथा बच्चों का 15 दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। अभ्यास शिविर के माध्यम से विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष करने की क्षमता मिलेगी इसी उद्देश्य के अंतर्गत अग्रवाल समाज के तत्वाधान में महिलाओं और बच्चों के लिए जुड़ो कराते दंड चलाना और आत्मरक्षा प्रशिक्षण अभ्यास शिविर का आयोजन अग्रवाल समाज नीमच द्वारा अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी नीमच में प्रतिदिन सुबह 8से 10 बजे तक योग्य शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। बाल संस्कार संयोजिका लता गर्ग, सहसंयोजिका श्रीमती प्रभा गर्ग, निर्मला अग्रवाल ने बताया कि शिविर में विशेष कर महिलाओं और बालिकाओं को दंड संचालन लाठी चलाना सिखाया गया है। मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग टीम कोच मार्शल आर्ट के मास्टर ट्रेनर ब्लैक बेल्ट-1 डिग्री भरत सिंह कुमावत और उनके सहयोगी जय कुमावत, हर्ष कुमावत, प्रशिक्षकों द्वारा अभ्यास शिविर में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। साथ ही दंड संचालन के लिए सुमन गोयल, लक्ष्मी प्रेमाणी और उनके 2 सहयोगी प्रशिक्षक प्रतिदिन शिविर में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। ये तकनीक सीख रहे हैं - रक्षा से संबंधित व्यायाम खेल के मूल स्किल, रोल तकनीक, फॉल ,फ्रंट साइड, बैक तकनीक, थ्रू तकनीक पैर व हाथ से कमर से गिराने के तरीके, ड्रिप थ्रो ,शोल्डर थ्रो, लैग थ्रो, विरोधी को विभिन्न प्रकार से दबोचने के तरीके , लॉक, चोक एवं फाइट तकनीक की इत्यादि सिखाई जा रही है साथ ही आत्मरक्षा बिना किसी हथियार के निहत्थे ही किस प्रकार से की जाए इसके लिए चाकू व लाठी से बचाव आदि विभिन्न प्रकार की तकनीक भी सिखाई गई.
ढाई वर्ष से 120बच्चे सीख रहे हैं सनातन संस्कार - अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी में अग्रवाल समाज नीमच के तत्वाधान में विगत ढाई वर्षो से निरन्तर प्रत्येक रविवार को दोपहर 2 बजे 120 से अधिक बच्चे सनातन धर्म से जुड़े संस्कार एवं जानकारियां का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर संयोजिका श्रीमती लता गर्ग ने बताया कि सनातन धर्म के संस्कार शिविर में गायत्री मंत्र व संस्कृत के श्लोक, राम ,कृष्ण, शिव, रामायण, महाभारत , श्रीमद् भागवत गीता व वैद पुराण से जुड़ी विभिन्न जानकारियां प्रति सप्ताह आयोजित अभ्यास प्रशिक्षण कक्षा में पांच प्रश्न विद्यार्थियों को नोटबुक में लिखवा कर और उन्हें याद करवाए जाते हैं। इस कक्षा में समय-समय पर विशेषज्ञों को भी मार्गदर्शन के लिए बुलाया जाता है। अग्रवाल समाज की 25 महिलाएं क्रमश: प्रति सप्ताह 5महिला क्रमवार निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करती है।
ढाई वर्ष से 120बच्चे सीख रहे हैं सनातन संस्कार - अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी में अग्रवाल समाज नीमच के तत्वाधान में विगत ढाई वर्षो से निरन्तर प्रत्येक रविवार को दोपहर 2 बजे 120 से अधिक बच्चे सनातन धर्म से जुड़े संस्कार एवं जानकारियां का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर संयोजिका श्रीमती लता गर्ग ने बताया कि सनातन धर्म के संस्कार शिविर में गायत्री मंत्र व संस्कृत के श्लोक, राम ,कृष्ण, शिव, रामायण, महाभारत , श्रीमद् भागवत गीता व वैद पुराण से जुड़ी विभिन्न जानकारियां प्रति सप्ताह आयोजित अभ्यास प्रशिक्षण कक्षा में पांच प्रश्न विद्यार्थियों को नोटबुक में लिखवा कर और उन्हें याद करवाए जाते हैं। इस कक्षा में समय-समय पर विशेषज्ञों को भी मार्गदर्शन के लिए बुलाया जाता है। अग्रवाल समाज की 25 महिलाएं क्रमश: प्रति सप्ताह 5महिला क्रमवार निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करती है।