सरवानिया महाराज में सर्व हिंदू समाज ने भारतीय सैनिकों की सुरक्षा को लेकर किया शौर्य हवन व सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ...
Updated : May 11, 2025 10:28 PM
सरवानिया महाराज :- शहर में सर्व हिंदू समाज द्वारा रविवार को प्राचीन शिवमन्दिर पर हवन व सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। यह हवन व हनुमान चालिसा देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों के सुरक्षा को लेकर किया गया। पंडित कुलदीप शर्मा ने कहा कि यह शौर्य हवन व हनुमान चालीसा सैनिकों के उत्साह व दीर्घायु बढ़ाने के लिए है। साथ ही भारत की रक्षा में लगे हर योद्धा की सुरक्षा के लिए किया गया। देश के संकट के समय में आध्यात्मिक साधनों का सहारा लिया जाता है। श्री शर्मा ने कहा कि देश की सीमाओं पर वीर सैनिक अपने प्राणों की आहुति देकर राष्ट्र की रक्षार्थ जंग लड़ रहें है, ऐसे में परमेश्वर उन्हें असीम शक्ति देवें और उनकी सुरक्षा करें। वहीं देश के नागरिक अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन जरूर करें। ऐसे में आमजन से उम्मीद है कि वे अनुशासित नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाए। इस अवसर पर भारत माता की आरती व शिवजी की आरती भी की गई। सामूहिक हनुमान चालीसा में घीसालाल मकवाना, भूपेश देवड़ा, रमेश राठौर, कन्हैयालाल, कहार, हरिकिशन पाटीदार, सुरेश मालू, दिनेश मालू, दिनेश मकवाना, हेमन्त पुरोहित, अर्जुन माली, शिवम पुरोहित, रूपेंद्र जैन एवं सर्व हिंदू समाज उपस्थित रहा।