स्मृति वन में चलाया स्वच्छता अभियान, शहरवासी कपड़े की थैली का उपयोग कर,शहर को पोलेथिन मुक्त बनाने में सहयोगी बने....
सामाजिक

रामेश्वर नागदा नीमच
Updated : May 10, 2025 07:56 PM

नीमच। हम सबने ये ठाना है शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त, पोलेथिन मुक्त बनाना है के उद्देश्य को लेकर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के सदस्य गण निरन्तर अभियान चला कर शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में जुटे हुए हैं अभियान के तहत संस्था सदस्यों ने शनिवार 10 मई को प्रातः 7 से 9 बजे तक गांधी नगर स्थित ग्रीन बेल्ट स्मृति वन में 2 घंटे श्रमदान कर परिसर से प्लास्टिक पोलेथिन थैलियां पन्नी एवं गंदा कचरा आदि एकत्रित कर ढेर लगाए गए,साथ ही पोलेथिन थैलियों को बड़े थैले में भरकर ट्रिचिंग ग्राउंड भोलियावास भिजवाया गया,2 घंटे चले अभियान में संस्था संरक्षक इंजिंनियर नवीन कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सुकुमार आगार, मनीष काठेंड, चन्द्रेश सेन , केशव सिंह चौहान आदि ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई संस्था के सुकुमार आगार ने दी है।