देश सेवा के भाव के साथ मनाया जन्मदिवस, देश के लिए रक्तदान में पीछे नहीं हटेंगे कोटा के युवा....
आयोजन

राजकुमार गोयल भीलवाड़ा
Updated : May 10, 2025 07:52 PM

कोटा :- एक और भारत अपने कौशल और अदम्य साहस से पाकिस्तान को मूंह तोड जवाब दे रहा है वहीं देश के अंदर युवाओं का जोश सेवा से भरपूर है, वह देश की रक्षा के लिए बार्डर पर तो नहीं जा सकते लेकिन रक्तदान कर वह देश सेवा करने का भाव रखते हैं, ऐसे में वर्धमान जैन सह संजोजक टीम जीवनदाता के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और संकल्प लिया गया कि देश में जब भी जहां भी रक्त की आवश्यकता होगी कोटा का युवा प्रथम पंक्ति में होगा। टीम जीवनदाता के संयोजक व संरक्षक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि मोदी लॉ कॉलेज की व्याख्याता शिल्पा खंडलेवाल का भी जन्मदिवस था और उन्होंने भी अपने परिवार व स्टूडेंटों के साथ रक्तदान कर संकल्प लिया । शिविर संजोजक डॉ क्षिप्रा गुप्ता ने के अनुसार वह आगे भी इस सेवा कार्य को निरंतर करती रहेंगी व हर जन्मदिन पर अपने पति हर्ष वडेरा के साथ रक्तदान की परंपरा को आगे बढ़ाएँगे । इस अवसर पर टीम के नितिन मेहता दीपक गुप्ता ने भी रक्तदान में सहयोग किया । भुवनेश गुप्ता ने अवगत कराया कि देश सेवा के लिए उनके पास एक बडी टीम है वह जहां चाहे वहां रक्तदान करने जाने के लिए तैयार है। इस अवसर पर 21 लोगों ने रक्तदान किया और यह सिलसिला देर रात तक ज़री लगातार जारी रहा। रक्तदान करने वालो में राजेंद्र खंडेलवाल, भोला राम सुमन, शिव कुमार प्रजापति , अनिल खंडेलवाल , मनीष खंडेलवाल , मनोज जैन , ओम प्रकाश नागर , महावीर सेन, गौरव जैन , अशोक बैरवा , आशीष जैन आदि मौजूद रहे ।