जिले में कानून व्यवस्था एवं आपदा प्रबंधन को लेकर चैकिंग अभियान....
प्रशासनिक

बबलु माली
Updated : May 10, 2025 07:13 PM

नीमच :- मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में कानून व्यवस्था एवं आपात स्थितियों से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को आपदा प्रबंधन के दौरान सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय सुनिश्चित करने, थाना क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों के मान से आवागमन एवं निकासी मार्ग, बीट स्तरीय जानकारियां एकत्र करने, शस्त्र लाइसेंसियों और शस्त्र दुकानों का सत्यापन, विस्फोटक भण्डार ग्रहों का सत्यापन और बगैर सूचना के विस्फोटक सामग्री का विक्रय नहीं करनेे, पेट्रोल पम्पों, बैंक एटीएम आदि के सुरक्षा गार्डाे की तैनाती सुनिश्चित करने, पेट्रोल पंपों पर पर्याप्त पेट्रोल एवं डीजल की उपलब्धता सुनिश्चित करनेे,राशन दुकानों के भंड़ारण की स्थिति, पर्यटक स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, थाना क्षेत्रों में स्थित बड़े संयत्रों, शौ-रूम, मॉल आदि में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, ग्राम सचिवों की जानकारी अद्यतन रख बैठक लेने, मेडीकल स्टोर्स संचालकों की बैठक लेने, थाना क्षेत्रों में स्थित हास्पिटल की सूचि अद्यतन करने, सिम विक्रेताओं एवं कियोस्क संचलाकों की बैठक लेकर निर्देशित करने, धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, ग्राम कोटवारों की बैठक आयोजित करने, किरायेदारों एवं दुकानों पर काम करने वाले व्यक्तियों का सत्यापन, होटल, लॉज, ढाबों की चैकिंग, वाहन चैकिंग, विधुत विभाग से समन्वय कर विधुत आपुर्ति बाधित न होने सहित अन्य कई बिन्दुओं पर बैठक ली जाकर आपदा के दौरान जिलें में कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न होने देने संबंधी निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा शस्त्र लाइसेंसियों और शस्त्र दुकानों का सत्यापन, विस्फोटक भण्डार ग्रहों का सत्यापन किया गया। थाना प्रभारियों द्वारा ग्राम सचिवों, ग्राम कोटवारों, सिम विक्रेताओं एवं कियोस्क संचलाकों की बैठक ली जाकर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना प्रभारियों द्वारा होटल, लॉज, ढाबों की चैकिंग एवं वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया।