औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन नीति का लाभ उठाकर, जिले में नये उद्योग लगाए- श्री चंद्रा, जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली, पानी एवं बेहतर सड़क सुविधाएं उपलब्ध है- कलेक्टर, जिले के उद्योगपतियों, नवनिवेशकों से कलेक्टर ने किया संवाद....
प्रशासनिक

DESK NEWS
Updated : May 09, 2025 07:59 PM

नीमच :- प्रदेश के साथ ही नीमच जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली, पानी एवं बेहतर सड़क के साथ ही औद्योगिक निवेश के लिए बेहतर वातावरण है। म.प्र.शासन की औद्योगिक नीति भी निवेशकों के हित में है। सरकार द्वारा नये निवेशकों को उद्योग स्थापित करने में विभिन्न प्रकार की छूट दी जा रही है। जिले में नये निवेशक उद्यमी एवं उद्योगपति निवेश के लिए आगे आए और उद्योग स्थापित करें। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के नये निवेशकों, उद्यमियों और उद्योगपतियों तथा व्यापारियों से जिला उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक सह कार्यशाला में चर्चा करते हुए कही। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग सुश्री योगिता भटनागर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं उद्योग संघ, उद्योग भारती के पदाधिकारी, श्री अशोक चौरडिया, श्री राजेन्द्र खण्डेलवाल, श्री नवल मित्तल, श्री रमेश कदम, श्री नंदलाल पाटीदार सहित उद्योगपति, उद्यमी भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने चर्चा करते हुए कहा, कि उद्योग संघ के पदाधिकारी आपस में चर्चा कर, जिला स्तर पर उद्योगो को आने वाली कठिनाईयों और समस्याओं के संबंध में लिखित में प्रस्तुत करे, प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं का समुचित निराकरण किया जावेगा। उन्होने कहा, कि मोरका एवं अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में नवीन उद्योग स्थापित करने हेतु भूखण्ड उपलब्ध है। जिनका आवंटन ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से एमएसएमई विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिले के नव उद्यमी प्रथम बार उद्योग स्थापित करने के इच्छुक नव निवेशक औद्योगिक भूखण्ड आवंटन के लिए ऑनलाईन प्रक्रिया में भाग लेकर, भूखण्ड आवंटित करवाएं। शासन, प्रशासन द्वारा उन्हें हर संभव सहयोग किया जावेगा। बैठक में जिला व्यापार उद्योग केंद्र द्वारा प्रदेश की एमएसएमई विकास नीति, एमएसएमई प्रोत्साहन योजना तथा औद्योगिक भूमि एवं प्रबंधन नियमों, औद्योगिक भूखण्ड आवंटन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।