जीरन में 14 मई को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन....
आयोजन

DESK NEWS
Updated : May 09, 2025 08:06 PM

नीमच : जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नीमच द्वारा डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीरन में 14 मई 2025 को प्रातः10 बजे से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में दिव्यांग हितग्राही आवश्यक दस्तावेज जैसे दिव्यांग प्रमाण पत्र यदि पहले से बना हो ओर 5 वर्ष की अवधि समाप्त हो गई हो, तो आधार कार्ड, समग्र आईडी, सभी दस्तावेजों की दो-दो फोटो कॉपी एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ दिव्यांग हितग्राही को उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं। एसडीएम श्री संजीव साहू ने अधिकाधिक दिव्यांगजनों से जीरन में 14 मई को आयोजित शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की हैं।