अवैध बजरी के भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, चालको को गिरफ्तार कर दर्ज किया प्रकरण.....
अपराध

सुरेश नायक निंबाहेड़ा
Updated : May 10, 2025 07:08 PM

चित्तौड़गढ़, 10 मई। बिजयपुर थाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते दो ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त कर चालको को गिरफतार कर प्रकरण दर्ज किया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध खनन, स्टॉक, भण्डारण व परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिव प्रकाश के सुपरविजन में बिजयपुर थानाधिकारी प्रभुसिंह चुण्डावत मय जाप्ता एएसआई रोडुलाल, सत्यप्रकाश, कानि. मनमोहन, राजुराम, सुभाष व रामधन द्वारा बस्सी बिजयपुर रोड़ से अवैध रूप से बजरी परिवहन करते दो बिना नम्बरी ट्रेक्टर-ट्रॉली मय बजरी भरे हुये ट्रेक्टर को जब्त कर आरोपी चालक साडास थानांतर्गत लीरडी निवासी रतनलाल पुत्र रामलाल सालवी (22) एवं नारायण लाल पुत्र मांगीलाल गुर्जर (22) को गिरफतार किया जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।