समग्र, ईकेवायसी नहीं करवाने पर बांणदा के पंचायत सचिव श्री महेश बरड़े निलंबित...
प्रशासनिक

DESK NEWS
Updated : May 09, 2025 08:03 PM

नीमच :- जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने जनपद जावद की ग्राम पंचायत बांणदा के सचिव श्री महेश बरड़े को ईकेवायसी अभियान में रूची नहीं लेने और समग्र से ईकेवायसी करने के लिए आवंटित लक्ष्य 56.82 प्रतिशत के विरूद्ध मात्र 33 ईकेवायसी करवाने एवं अपने पदेन कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर सचिव श्री महेश बरड़े को निलंबित कर दिया गया है। उनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत जावद नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।