जिला योग समिति नीमच की बैठक आज रविवार को....
आयोजन

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : May 10, 2025 07:55 PM

नीमच। मध्य प्रदेश शासन के योग आयोग विभाग द्वारा गठित जिला आयोग समिति के पंजीयन के लिए शासन द्वारा अधिकृत जिला जन अभियान परिषद नीमच को आवेदन करना है !अतः संस्था की आवश्यक बैठक 11 मई 2025 रविवार को सायं 4 बजे आधार मातुल्या योग केंद्र, पुस्तक बाजार नीमच पर आयोजित है, उपाध्यक्ष लाक्षाकार बालकृष्ण सोलंकी ने बताया की संस्था की बैठक में जिला योग समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थिति दर्ज करायें; जिससे कि वर्तमान में योग प्रशिक्षण केंद्र की स्थिति के बारे में विचार विमर्श कर यथोचित स्थान की उपलब्धता पर भी विचार विमर्श कर आगामी 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी की जा सके! साथ ही संस्था अध्यक्ष गुणवंत गोयल चाहते हैं कि संस्था का पंजीयन हो जाने से प्रदेश शासन की योजनाओं की अधिकृत जानकारी मिलने से सेवा प्रकल्प के संचालन में सुविधा होगी! इस अति महत्वपूर्ण बैठक में समिति के सभी सदस्य आधार कार्ड व पैन कार्ड की फोटो कॉपी व दो पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लेकर आए!