एन आई एस डिप्लोमा ट्रेनी सीखा रहे है हमारे खिलाड़ियो को टेबल टेनिस कि बारीकिया...
खेल

राजकुमार गोयल भीलवाड़ा
Updated : May 11, 2025 05:29 PM

भीलवाड़ा :- जिले के टेबल टेनिस कोचिंग सेंटर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के दो एन आई एस डिप्लोमा ट्रेनी कोच जिले के खिलाड़ियो को प्रशिक्षण दे रहे है एवं खिलाड़ियो को टेबल टेनिस से जुड़ी बारीकियां सीखा रहे है भारतीय खेल प्राधिकरण के नेता जी सुभाष दक्षिण केंद्र बैंगलोर से जिला खेल कूद प्रशिक्षण केंद्र पर अगले दो महीने के लिए इंटर्नशीप प्रोग्राम के तहत दो एन आई एस डिप्लोमा ट्रेनी भेजे गए है जो जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत के निर्देशन एवं एन आई एस कोच गोपाल माली के सानिध्य में अपनी इंटर्नशीप मई औऱ जून भीलवाड़ा में पूरी करेंगे दोनों डिप्लोमा ट्रेनी वर्ष 2024-25 के 62वे एन आई एस बैच के डिप्लोमा ट्रेनी है जिसमे चेन्नई तमिलनाडु के किशोर कुमार एवं उत्तरप्रदेश अयोध्या के आशुतोष तिवारी शामिल है I