जनकपुर में आयुष स्वास्थ्य शिविर संपन्न, 123 रोगियों ने लिया लाभ....
प्रशासनिक

DESK NEWS
Updated : April 13, 2025 12:23 PM

नीमच । शासकीय आयुर्वेद औषधालय आयुष ग्राम जनकपुर में जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोरना के निर्देशन में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर ग्राम जनकपुर के आयुष मंदिर परिसर में शनिवार को आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श गैस अम्लपित कुष्ठ, हृदय प्रमेह,आदि बीमारियों की जांच कर निशुल्क औषधियां वितरित की गई। शिविर में बीपी, की निशुल्क जांच कर, आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां वितरित की गई ।शिविर में कुल 123 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया। शिविर में पोषण सप्ताह अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण संबंधी जानकारी दी गई शिविर में डॉ.नाथू सिंह मौर्य,डॉ.धीरज डावर, डॉ नरसिह चौहान, भगवान दास बैरागी, हरिदास बैरागी,श्रीमती सुधा भदोरिया, विनीत सोनी, यतेंद्र राजावत, एवं सोनू पी टी एस द्वारा अपनी सेवाएं दी गई।