डीकेन के बाइक सवार वीरेंद्र पालीवाल का हुआ नीमच सिंगोली रोड बरेखन गौशाला के पास एक्सीडेंट, आधे घंटे तक स्पॉट पर ही पड़ा रहा मौके पर ना 108 एंबुलेंस पहुंची और ना ही नगर परिषद की एम्बुलेंस, एक बार फिर रतनगढ़ में 108 एंबुलेंस की कमी खली तो नगर परिषद रतनगढ़ की एंबुलेंस भी खराब पड़ी हुई है....