सोमवार से पूर्ववत सुचारू रूप से संचालित होगी सांदीपनी विद्यालयों के सभी वाहन, जिला शिक्षा अधिकारी ने ली बस संचालकों की बैठक, वाहन संचालकों ने दी सहमति....
प्रशासनिक

DESK NEWS
Updated : July 13, 2025 08:21 AM

नीमच :- जिला शिक्षा अधिकारी नीमच श्री सुजान मल मांगरिया ने बताया कि नीमच जिले में संचालित सभी sandipani vidyalayon के बस संचालकों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शनिवार को बैठक आयोजित की गई।जिसमें उन्हें छात्रों के हित मे बसें चलाने के लिए अनुरोध किया गया ।उन्होंने अपनी कुछ मांगों के साथ आगामी 17 तारीख तक पांच दिवस तक के लिए बस चलाने के लिए सहमति दी है।उनके द्वारा दिए गए मांग पत्र को वरिष्ठ कार्यालय भोपाल को प्रेषित कर दिया गया है ।वरिष्ठ कार्यालय भोपाल के द्वारा आगामी दो चार दिवस में निर्णय लिए जाने की संभावना है। फिलहाल सोमवार से samaya ग्रुप की सभी बसें चल जाएगी।