Breaking
* ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टयर जमीन से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण.... * स्विफ्ट कार से 44 किलो करीब डोडाचूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार.... * खतरनाक मोड़ पर रेलिंग नहीं होने की वजह से रतनगढ़ घाट पर हुआ दर्दनाक हादसा,300 फीट नीचे खाई मे गिरा टेंपो, एमपीआरडीसी की लापरवाही के कारण खतरे के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं, सैकड़ों वाहन चालक प्रतिदिन आवागमन, हादसे के दौरान पहाड़ी पर कूद कर टेंपो चालक ने बमुश्किल बचाई अपनी जान.... * राजस्थान के जिला बालोतरा के एनडीपीएस एक्ट में पेरोल से फरार आरोपी गिरफ्तार, विशेष पुलिस टीम की कार्यवाही.... * घर में घुसकर पति-पत्नी के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को 06-06 माह का सश्रम कारावास... * नीमच जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के संरक्षण का अभियान, राजस्‍व टीम ने दो गांवों में शासकीय जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्‍त... * सांदीपनि स्कूल की 32 बसें बंद, बच्चों को ट्रैक्टर से पहुंचाय स्कूल बस संचालकों का 40 लाख से ज्यादा बकाया, बिना सूचना के बस हड़ताल होने के कारण अभिभावकों में सरकार के प्रति आक्रोश फैला.... * जाट के निकट स्थित कुतली में दबंगों द्वारा चरनोई की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण एवं कब्जे का मामला आया सामने, 70 से भी अधिक ग्रामीण महिला पुरुषों के द्वारा रतनगढ़ तहसीलदार बी.एल. डाबी,थाना प्रभारी विरेन्द्र झा के नाम दिया ज्ञापन, फिर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय नीमच, चरनोई की भूमि को अवैध अतिक्रमण कर्ताओ से मुक्त करने के लिए लगाई न्याय की गुहार.... * आज का इतिहास जाने देश और दुनिया मे आज के दिन कौन-कौन सी खास घटनाएं हुई थी..... * आज का राशिफल Good Morning First Neemuch News नेटवर्क आपके और आपके परिवार की शुभ दिन की मंगलकामना करता है, स्वस्थ रहिए सुरक्षित रहिये.... * गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सांदीपनि विद्यालय शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमच में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन... * भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस एवं गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु पूजन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न.... * प्रशासन ने चेनपुरा में 0.11 हेक्टर शासकीयभूमि से हटाया अतिक्रमण... * शासकीय माध्यमिक विद्यालय जनकपुर में आयोजित किया गया शिविर.... * वृक्षारोपण एवं संगोष्ठी कर मनाया भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस... * सिंहस्‍थ महाकुंभ-2028 की तैयारी तेज़, डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया तैयारियों का ब्यौरा.. * शुभ प्रभात योग मित्र मंडल द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व पर योग गुरु व चिकित्सकों का किया सम्मान.... * यह सम्मान मेरा नहीं समाज सेवा का सम्मान है मदनलाल चौहान, पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, समाज जनों ने किया वरिष्ठ श्री चौहान का सम्मान.... * विवेक बिना ज्ञान नहीं मिलता है, साध्वी सौम्य प्रभा जी आदि ठाना 4 की महावीर जिनालय विकास नगर में चातुर्मास धर्म श्रृंखला प्रवाहित.... * शासकीय हाई-स्कूल घसुण्डी जागीर में बच्चों को निशुल्क साईकिल वितरण...

खतरनाक मोड़ पर रेलिंग नहीं होने की वजह से रतनगढ़ घाट पर हुआ दर्दनाक हादसा,300 फीट नीचे खाई मे गिरा टेंपो, एमपीआरडीसी की लापरवाही के कारण खतरे के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं, सैकड़ों वाहन चालक प्रतिदिन आवागमन, हादसे के दौरान पहाड़ी पर कूद कर टेंपो चालक ने बमुश्किल बचाई अपनी जान....

  घटना

निर्मल मूंदड़ा रतनगढ

  Updated : July 12, 2025 09:03 PM

रतनगढ़ :- घाट सेक्शन मे आज शनिवार को सायं लगभग 5 बजे एक खतरनाक हादसा घटित हो गया। जिसमें घाट क्षेत्र में (एमपीआरडीसी) मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही एवं घाट सेक्शन निर्माण कंपनी के ठेकेदार द्वारा खतरनाक मोड़ होने के बाद भी पूरी रेलिंग नहीं लगाए जाने का खामियांजा एक टेंपो चालक को भुगतना पड़ा।वह तो घनिमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।और टेंपो चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए असंतुलित होकर खाई में गिरते हुए टेंपो से कूद कर किसी तरह से अपनी जान बचा ली। वरना लगभग 300 फीट से भी ऊपर से गिरने के बाद भी टेंपो चालक की जान बच गई।यह किसी आश्चर्यजनक घटना से कम नहीं है। घायल टेंपो चालक पंकज के सिर एवं गर्दन के पिछले हिस्से में गम्भीर चोट आई है।ज्ञात रहे की जगह-जगह से हो रहे भूस्खलन एवं गंभीर हादसों को निमंत्रण दे रहे घाट क्षेत्र मैं प्रतिदिन सैकड़ो वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं।कई बार विभागीय अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी इस और किसी का कोई ध्यान नहीं है।ऐसा लग रहा है ।कि कभी कोई बड़ा जानलेवा हादसा होने के बाद ही एमपी आरडीसी के आला अधिकारी एवं निर्माण कंपनी के ठेकेदार के द्वारा इस घाट क्षेत्र की सुध ली जाएगी। विस्तृत जानकारी के अनुसार पंकज पिता हरिदास बैरागी उम्र 24 वर्ष निवासी चंपी नीमच जो कि गांव में ही क्रेशर पर एलएनटी मशीन चलाने का कार्य करता है।एक मोटरसाइकिल को छोड़ने के लिए टेंपो में रखकर आवल हेड़ा गांव गए थे।वापसी में रतनगढ़ घाट में अचानक टेंपो क्रमांक आर.जे.35 जी.2538 असंतुलित होकर रेलिंग के लिए लगाए गए खंबे से टकराकर लगभग 300 फीट से भी नीचे खाई में पलटी खा गया।इस दौरान टेंपो मालिक मिश्रीलाल पिता मोहनलाल कुमावत निवासी चम्पी नीमच एवं संजय मेघवाल निवासी जमुनिया कला जो मोटर साइकिल पर सिंगोली तरफ से टेंपो के पीछे- पीछे ही आ रहे थे। अचानक हुए इस हादसे को देखकर घबरा गए। एवं पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से घायल टेंपो चालक पंकज बैरागी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ पर ले गए। जहां पर पदस्थ चिकित्सक मोहन मुजाल्दे,तारेश ग्वाला, अनीशा मेघवाल एवं स्टाफ के द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात रतनगढ़ में 108 एंबुलेंस की सुविधा नहीं होने के कारण सिंगोली से बुलाई गई 108 एम्बुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय नीमच के लिए रेफर किया गया।