भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस एवं गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु पूजन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न....
सामाजिक

रामेश्वर नागदा नीमच
Updated : July 11, 2025 09:38 PM

नीमच :- सुभाष शाखा द्वारा शाखा के संरक्षक, राष्ट्रीय संत परम पूज्य गुरुदेव डॉ. पं. मिथिलेश नागर "भागवत भास्कर" के गुरुपीठ निनोरा धाम (पिपलियामंडी) में गुरुवार को गुरु दर्शन एवं गुरु पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। स्थापना दिवस के पावन अवसर पर परिषद द्वारा निनोरा धाम परिसर में 10 पौधे परम पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में छायादार हरे वृक्षों का वृक्षारोपण (ट्री गार्ड सहित) कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया गया।इस अवसर पर भागवत कथा वाचक "श्री जयमाला जी वैष्णव दीदी" का भी उनके आश्रम पहुंच कर श्री राम मारुति आश्रम नौगांव परिसर पर परिषद परिवार द्वारा साल एवं श्रीफल से स्वागत किया एवं पांच पौधे जो बड़े होकर वृक्ष बनेंगे एवं अत्यधिक छाया देंगे ऐसे पौधे भेंट किए गए सुभाष शाखा सदैव वृक्षारोपण ट्री गार्ड सहित ही करती है ताकि पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और वृक्षारोपण का वास्तविक उद्देश्य पूर्ण हो। यह आयोजन गुरु भक्ति के भाव और प्राकृतिक संतुलन के प्रति परिषद की सतत प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।इस अवसर पर अध्यक्ष ललित राठी कोषाध्यक्ष राकेश खंडेलवाल सुरेश चंद शर्मा अनिल पांडेय लव खंडेलवाल संध्या राठी इंदिरा पांडेय उर्वशी पांडेय उपस्थित थे कार्यक्रम में आभार पर्यावरण प्रमुख दिनेश बैरागी ने व्यक्त किया