प्रशासन ने ग्राम बरलाई में शासकीय जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण, 10 लाख रुपए मूल्य की जमीन अतिक्रमण मुक्त
प्रशासनिक

DESK NEWS
Updated : July 11, 2025 07:27 PM

नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के सरंक्षण एवं अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत एसडीएम मनासा पवन बारिया के निर्देशन में राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को ग्राम बरलाई में शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाकर, 10 लाख रुपए मूल्य की शासकीय जमीन को कब्जे से मुक्त करवाया गया।एसडीएम पवन बारिया ने बताया, कि तहसीलदार रामपुरा श्री मृगेन्द्र सिसोदया एवं राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को ग्राम बरलाई में जे.सी.बी. की सहायता से0.05हैकटेयर शासकीय जमीन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा रोड़ी डालकर किया गया, अवैध कब्जा, अतिक्रमण हटाया गया हैं। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन का मूल्य लगभग 10 लाख रुपए है