सीआरपीएफ में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...
आयोजन

रामेश्वर नागदा नीमच
Updated : July 11, 2025 07:35 PM

नीमच :- एथलेटिक्स एक लोकप्रिय खेल है जो दुनिया भर में आयोजित किया जाता है, और यह ओलंपिक खेलों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। एथलेटिक्स प्रतियोगिता, जिसे ट्रैक और फील्ड के रूप में भी जाना जाता है, जिसमें विभिन्न प्रकार की स्पर्धाएं होती हैं। इसी क्रम में, ग्रुप केन्द्र नीमच की मेजबानी में 07 से 10 जुलाई तक मध्य प्रदेश सेक्टर के परिचालन क्षेत्राधिकार में स्थित बटालियनों एवं ग्रुप केन्द्रों के बीच एथलेटिक्स प्रतियोगिता -2025 का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में ग्रुप केन्द्र ग्वालियर, भोपाल, नीमच, प्रथम बटालियन, 07 बटालियन, 41 बटालियन, 123 बटालियन, 148 बटालियन तथा चतुर्थ सिगनल बटालियन सहित कुल 09 टीमों के कार्मिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित किया और टीम भावना व अनुशासन का परिचय दिया। प्रतियोगिता का विधिवत समापन बृहस्पतिवार को एक भव्य समारोह के साथ किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान ग्रुप केन्द्र, नीमच ने तथा द्वितीय स्थान 123 बटालियन ने प्राप्त किया। समापन समारोह में ग्रुप केंद्र नीमच के कमांडेंट श्री प्रमोद कुमार साहू बतौर मुख्य अतिथि रहे, जिनके द्वारा विजेता तथा उपविजेता टीमों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा अन्य प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के सभी खिलाडियों को मेडल प्रदान किए गए। इस अवसर पर ग्रुप केन्द्र के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान और खिलाड़ी मौजूद रहे।