यह सम्मान मेरा नहीं समाज सेवा का सम्मान है मदनलाल चौहान, पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, समाज जनों ने किया वरिष्ठ श्री चौहान का सम्मान....
सामाजिक

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : July 11, 2025 08:55 PM

नीमच । यह सम्मान मेरा सम्मान नहीं है यह सम्मान समाज सेवा का सम्मान है। समाज द्वारा किसी प्रतिभा की सेवा का सम्मान करने के बाद उस व्यक्ति का समाज के प्रति कर्तव्य और अधिक बढ़ जाता है। खेल प्रतिभाओं को निखारने से जो संतुष्टि मिलती है वह संसार में कहीं और नहीं मिलती है। शंभू व्यायाम शाला में अनेक युवाओं को पहलवानी के विशेष तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान किया और उन पहलवान खिलाड़ियों ने कुश्ती जीत कर अखाड़े का नाम प्रदेश सहित पूरे देश में रोशन किया है जो सभी के लिए गर्व की बात है। यह बात 91 वर्षीय वरिष्ठ पहलवान शंभू व्यायाम शाला अखाड़ा के संस्थापक सदस्य उस्ताद केश क्षौर शिल्पी मदन लाल चौहान ने सेन समाज पदाधिकारी वरिष्ठों द्वारा अपने सम्मान के उपरांत उपस्थित समाज जनों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने बचपन में अंग्रेजों का जमाना देखा और अपने जीवन को सनातन संस्कृति के संस्कारों के साथ परिश्रम और पुरुषार्थ के साथ आगे बढ़ाया और पहलवानों को प्रशिक्षण प्रदान कर राष्ट्र के लिए खेलने की प्रेरणा प्रदान की थी। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक सेवानिवृत डिप्टी बैंक मैनेजर महेंद्र चौहान ने कहा कि अंग्रेजो के जमाने में भी भारतीय कुश्ती की प्राचीन संस्कृति तकनीक से पहलवानों को मार्गदर्शन दिया उनके सिखाये पहलवानों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में भारत देश का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर स्कीम नंबर36बी स्थित सेन वाटिका में औषधि युक्त आंवला के पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर सेन वाटिका के अध्यक्ष रमन गहलोत ,सेन समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद गहलोत, सामूहिक विवाह सम्मेलन के कोषाध्यक्ष बाबूलाल देवड़ा , सामुहिक विवाह सम्मेलन के संरक्षक कालूराम देवड़ा संगठन मंत्री राजेश नरेडिया एवं अन्य समाज जनों द्वारा मदन लाल चौहान जी को पहलवानी के माध्यम से खेल को प्रोत्साहन देने के समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शाल श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर संध्या सुरेंद्र चौहान, पूनम अरविंद चौहान, कृष्णा राजेंद्र, जितेंद्र मुस्कान, गगन दामिनी, अंकुश ,नयन, आदि बड़ी संख्या में सेन समाज के लोग उपस्थित थे।
सेन वाटिका विकास के लिए अभिनव भामाशाह पहल - इस अवसर पर मदन लाल चौहान के पुत्र महेंद्र कुमार चौहान द्वारा सेन वाटिका विकास हेतु समाज को ₹.211111/- (₹.दो लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह मात्र) प्रदान किए । जो समाज में एक भामाशाह पहल है।
सेन वाटिका विकास के लिए अभिनव भामाशाह पहल - इस अवसर पर मदन लाल चौहान के पुत्र महेंद्र कुमार चौहान द्वारा सेन वाटिका विकास हेतु समाज को ₹.211111/- (₹.दो लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह मात्र) प्रदान किए । जो समाज में एक भामाशाह पहल है।