Breaking
* सांदीपनि स्कूल की 32 बसें बंद, बच्चों को ट्रैक्टर से पहुंचाय स्कूल बस संचालकों का 40 लाख से ज्यादा बकाया, बिना सूचना के बस हड़ताल होने के कारण अभिभावकों में सरकार के प्रति आक्रोश फैला.... * जाट के निकट स्थित कुतली में दबंगों द्वारा चरनोई की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण एवं कब्जे का मामला आया सामने, 70 से भी अधिक ग्रामीण महिला पुरुषों के द्वारा रतनगढ़ तहसीलदार बी.एल. डाबी,थाना प्रभारी विरेन्द्र झा के नाम दिया ज्ञापन, फिर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय नीमच, चरनोई की भूमि को अवैध अतिक्रमण कर्ताओ से मुक्त करने के लिए लगाई न्याय की गुहार.... * आज का इतिहास जाने देश और दुनिया मे आज के दिन कौन-कौन सी खास घटनाएं हुई थी..... * आज का राशिफल Good Morning First Neemuch News नेटवर्क आपके और आपके परिवार की शुभ दिन की मंगलकामना करता है, स्वस्थ रहिए सुरक्षित रहिये.... * गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सांदीपनि विद्यालय शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमच में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन... * भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस एवं गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु पूजन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न.... * प्रशासन ने चेनपुरा में 0.11 हेक्टर शासकीयभूमि से हटाया अतिक्रमण... * शासकीय माध्यमिक विद्यालय जनकपुर में आयोजित किया गया शिविर.... * वृक्षारोपण एवं संगोष्ठी कर मनाया भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस... * सिंहस्‍थ महाकुंभ-2028 की तैयारी तेज़, डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया तैयारियों का ब्यौरा.. * शुभ प्रभात योग मित्र मंडल द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व पर योग गुरु व चिकित्सकों का किया सम्मान.... * यह सम्मान मेरा नहीं समाज सेवा का सम्मान है मदनलाल चौहान, पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, समाज जनों ने किया वरिष्ठ श्री चौहान का सम्मान.... * विवेक बिना ज्ञान नहीं मिलता है, साध्वी सौम्य प्रभा जी आदि ठाना 4 की महावीर जिनालय विकास नगर में चातुर्मास धर्म श्रृंखला प्रवाहित.... * शासकीय हाई-स्कूल घसुण्डी जागीर में बच्चों को निशुल्क साईकिल वितरण... * निर्माणाधीन मंदिर को क्षतिग्रस्त करने के मामले का आरोपी पुलिस हिरासत में.... * आम शांति भंग करने व आर्म्स एक्ट में एचएस गिरफ्तार, बारह बोर बन्दुक के 19 जिन्दा कारतूस एवं धारदार हथियार बरामद..... * नपा कार्यालय में मुख्यमंत्री जी के प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण, नीमच शहर के 91 हितग्राहियों को वितरित किए गए हितलाभ स्वीकृति पत्र.... * मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत 63 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय स्वीफ्ट डिजायर कार सहित 01, आरोपी को पकड़ने में रतनगढ़ पुलिस को मिली सफलता.... * सीआरपीएफ में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन... * प्रशासन ने ग्राम बरलाई में शासकीय जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण, 10 लाख रुपए मूल्य की जमीन अतिक्रमण मुक्त

सिंहस्‍थ महाकुंभ-2028 की तैयारी तेज़, डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया तैयारियों का ब्यौरा..

  प्रशासनिक

रामेश्वर नागदा नीमच

  Updated : July 11, 2025 09:03 PM

उज्जैन में वर्ष 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्‍थ महाकुंभ के शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित संचालन के लिए मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 11 जुलाई 2025 को पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय, भोपाल के कांफ्रेंस हॉल में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।सिंहस्‍थ-2028 की तैयारियों को लेकर आयोजित इस वृहद बैठक में पुलिस मुख्यालय, भोपाल के वरिष्ठ अधिकारीगण जैसे विशेष पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त महानिदेशक गुप्तवार्ता/सायबर, दूरसंचार, रेल, प्रशिक्षण, योजना/प्रबंध, PTRI तथा विसबल, IG भोपाल ग्रामीण, IG का.व्‍य. एवं सुरक्षा, DIG SDRF, DIG एएनओ/नोडल अधिकारी सिंहस्‍थ, पुलिस आयुक्त भोपाल, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। साथ ही, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ADG उज्जैन जोन, पुलिस आयुक्त इंदौर, IG व DIG इंदौर ग्रामीण, DIG उज्जैन रेंज तथा उज्जैन, खण्डवा, खरगौन, देवास, शाजापुर, धार, रतलाम, सीहोर एवं आगर-मालवा के पुलिस अधीक्षक बैठक से वर्चुअल रूप से जुड़े। डीजीपी के समक्ष प्रस्तुत प्रजेंटेशन में इन प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। भीड़ प्रबंधन - करोड़ों श्रद्धालुओं की संभावित उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए रूट प्लानिंग, पार्किंग जोन, अलग-अलग घाटों पर प्रवेश-निकासी मार्ग तैयार किए गए। घाट क्षेत्रों पर सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, स्वास्थ्य सहायता और भीड़ नियंत्रण हेतु अतिरिक्त बल की व्यवस्था भी की जाएगी. क्यू सिस्टम, डिजिटल साइनबोर्ड्स एवं वालंटियर सहायता केंद्र बनाए जाएंगे।
ड्रोन और CCTV निगरानी - संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन कैमरों की तैनाती की जाएगी। हाई रिज़ॉल्यूशन वाले AI-सक्षम CCTV कैमरे सभी प्रमुख मार्गों, स्नान घाटों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगाए जाएंगे।
संचार एवं इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम - रीयल टाइम निगरानी हेतु फील्ड कम्युनिकेशन यूनिट एवं इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम (ICR) स्थापित किया जाएगा। पुलिस नेटवर्क को मजबूत करने हेतु वायरलेस और मोबाइल कंट्रोल यूनिट्स सक्रिय रहेंगी।
साइबर सुरक्षा - डिजिटल माध्यमों से अफवाह फैलाने या ऑनलाइन ठगी की कोशिशों पर नियंत्रण के लिए साइबर मॉनिटरिंग यूनिट कार्यरत रहेगी। सोशल मीडिया कंटेंट और डिजिटल गतिविधियों की लाइव मॉनिटरिंग होगी।
कानून व्यवस्था एवं बल की तैनाती - सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए QRT, RAF, महिला पुलिस, ट्रैफिक नियंत्रण बल, और स्थानीय पुलिस की विस्तृत तैनाती। हर सेक्टर में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति और गश्त के लिए मोबाइल यूनिट्स तैयार।
टेलीकॉम नेटवर्क सुदृढ़ीकरण - श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए मोबाइल नेटवर्क बाधित न हो, इसके लिए अस्थायी मोबाइल टॉवर, नेटवर्क बूस्टर और हाई-स्पीड डेटा कनेक्टिविटी की योजना बनाई गई है।
होमगार्ड और वालंटियर सहयोग - होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एवं सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों की तैनाती से व्यवस्थाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी।

पुलिस हाउसिंग की विशेष व्यवस्था - ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए विशेष आवासीय व्यवस्था (Police Housing) की जाएगी, जिसमें अस्थायी आवासीय शिविर, कैंटीन, स्वास्थ्य सुविधा और विश्राम क्षेत्र शामिल हैं।ड्यूटी रोस्टर के अनुसार रहने-खाने की सुविधाएं पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराई जाएंगी। सिंहस्थ के दौरान ओंकारेश्वर जिला खंडवा में भी श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि की संभावना को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा स्थानीय स्तर पर सुरक्षा और व्यवस्था की विशेष रणनीति तैयार कर प्रेजेंटेशन दिया गया।