नपा कार्यालय में मुख्यमंत्री जी के प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण, नीमच शहर के 91 हितग्राहियों को वितरित किए गए हितलाभ स्वीकृति पत्र....
प्रशासनिक

DESK NEWS
Updated : July 11, 2025 08:03 PM

नीमच। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहनजी यादव व नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाशजी विजयवर्गीय के आतिथ्य में शुक्रवार, 11 जुलाई को इंदौर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 60000 से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरण के तहत आवासो की कुल अनुदान राशि 1513. 53 करोड़ का स्वीकृति पत्र एवं गृहप्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे पीएमएवाई (यू) 1.0 अंतर्गत निर्मित 41000 से अधिक हितग्राहियो का गृहप्रवेश एवं पीएमएवाई (यू ) 2.0 अंतर्गत निर्मित 41000 से अधिक हितग्राहियो के आवासो के गृहप्रवेश का वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री जी के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर पालिका कार्यालय नीमच स्थित हाल में विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया व भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री दारासिंह यादव, सभापति श्री नीरज अहीर, श्रीमती कुसुम अशोक जोशी, पार्षदगण श्रीमती किरण शर्मा, श्री रामचंद्र धनगर, श्री आलोक सोनी, श्री योगेश कविश्वर की उपस्थिति में किया गया। नगर पालिका कार्यालय नीमच में आयोजित कार्यक्रम में नगरीय सीमा नीमच में निवासरत 91 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान निर्माण हेतु स्वीकृत राशि 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार के स्वीकृति पत्र अतिथिगणों के हाथों वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगणो ने माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम को विधायक श्री परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती खंडेलवाल, नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा व मंडल अध्यक्ष दारासिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी व मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन जी यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीनों के अपना घर का सपना पूरा हो रहा है। इस अवसर पर अतिथिगणो ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए देश-प्रदेश व नीमच शहर में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। स्वागत भाषण सीएमओ श्रीमती बामनिया ने दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री आवास योजना के 91हितग्राहियो को हितलाभ स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में महिला हितग्राही ग्वालटोली निवासी शायरबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम का संचालन एनयूएलएम प्रभारी श्री प्रवीण आर्य ने किया। आभार राजेश मंगल (पप्पू) ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा, श्री टेकचंद बुनकर, श्री के.के. व्यास सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण व बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही उपस्थित थे।