मुख्यमंत्री बोले, संतों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी, जैन समाज का 5 मई को घोषित धरना प्रदर्शन स्थगित, विधायक के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री ने किया आश्वस्त...
सामाजिक

विनोद सांवला जीरन हरवार
Updated : May 01, 2025 12:54 PM

उज्जैन। जैन साधु साघ्वी जी पर हमले, वाहन टक्कर ओर छेड़छाड़ की लगातार तीन घटनाएं हो जाने से जैन समाज में रोष है। इसे लेकर समाजजनों ने बुधवार को अल्प प्रवास पर उज्जैन आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन भेट कर उनसे चर्चा करते हुए संतों की सुरक्षा के लिए अलग से कानून बनाए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने सभी पहलुओं का अध्ययन कर संतों के पक्ष में उचित निर्णय लेने का आश्वासन देते हुए कहा कि संतों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। समाज ने 5 मई का घोषित धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। कुछ दिन पहले जावद के समीप लुट के लिए आए बदमाशों ने जैन साधुओं के साथ मारपीट की । इस घटना के सात दिन ही बीते कि रतलाम से बदनावर मार्ग पर एक वाहन से आए बदमाशों ने पैदल विहार कर रही साध्वीजी को टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिनका उपचार उज्जैन में जारी है। तीसरी घटना तीन दिन पहले उन्हेल से नागदा पैदल जा रही साध्वीजी ओर उनके साथ चल रहे दो सेवादार के साथ छेड़छाड़ ओर लुट की वारदात हो गई। एक पखवाड़े में तीन तीन घटना होने से सकल जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर समाज ने 5 मई को विशाल धरने की घोषणा की थी। लेकिन , एकाएक मुख्यमंत्री के उज्जैन आगमन पर बुधवार को समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से भेट की। संतोष जनक चर्चा होने पर 5 मई का घोषित धरना फिलहाल स्थगित कर दिया है। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से फार्मेसी कौंसिल के अध्यक्ष ओम जैन, संजय नाहर, अभय जैन भैया, महेंद्र सेठिया, विक्रांत जैन, सौरभ जैन, राजेश पटनी, संजय बाफना, डॉ, संजीव जैन, संजय खलीवाला, सूर्या, सौरभ सिरोलिया, राजेंद्र सिरोलिया, यश जैन, अभिषेक सेठिया, राजेंद्र चेलावत, श्रीपाल रजावत, अमित भंसाली, धर्मेंद्र तरवेचा, पारस हरनिया, विशाल शेखावत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।