मध्यप्रदेश शासन द्वारा कराये गये गोपनीय सर्वेक्षण में जिला पुलिस नीमच को प्राप्त हुआ प्रथम स्थान....
सामाजिक

रामेश्वर नागदा नीमच
Updated : May 02, 2025 01:24 PM

नीमच :- मध्यप्रदेश शासन द्वारा हॉल ही में प्रदेश के सम्पूर्ण जिलों में आमजनता के मध्य 11 बिन्दुओं पर गोपनीय सर्वेक्षण कराया गया है। उक्त सर्वे में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के नेतृत्व में नीमच पुलिस का उत्कृष्ट प्रदर्षन होकर जिला पुलिस बल नीमच को सम्पूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। पुलिस महानिदेषक महोदय मध्यप्रदेष भोपाल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंषा अनुरूप मध्यप्रदेष पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर जनता के मध्य एक गोपनीय सर्वेक्षण कराया गया। उक्त गोपनीय सर्वेक्षण में 11 बिन्दुओं - पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनता से व्यवहार, प्रथम सुचना रिपोर्ट को विलम्ब से लेख करना अथवा सही धाराओं में न लेख किया जाना, चरित्र सत्यापन में विलंब, झुठा अपराध पंजीबद्व करना अथवा प्रकरण में गलत व्यक्ति को आरोपी बनाया जाना, पुलिस द्वारा अकारण मारपीट करना अथवा परेषान करना, पुलिस द्वारा बच्चों, महिलाओं के गुम होने, घरेलु हिंसा, पॉक्सों एक्ट से संबंधित प्रकरण दर्ज करने में विलम्ब करना, यातायात पुलिस द्वारा षिकायतों पर समय से कार्यवाही न करना, माननीय न्यायालय में प्रकरण विलम्ब से प्रस्तुत करना, पुलिस द्वारा किसी पक्ष से मिलकर दबाव में सही कार्यवाही न किया जाना, ऑनलाईन सेवा समय से प्रदाय किया जाना एवं पासपोर्ट सत्यापन में विलम्ब पर आमजन के मध्य गोपनीय सर्वेक्षण कराया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देषन में नीमच पुलिस द्वारा उक्त गोपनीय सर्वेक्षण में जिला पुलिस बल नीमच का उत्कृष्ट प्रदर्षन होकर नीमच जिले को सर्वाधिक 66.97 अंक प्राप्त होकर सम्पूर्ण प्रदेष में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देषन में नीमच पुलिस द्वारा विगत् 01 वर्ष से लगातार मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व कार्यवाही, भू-माफियाओं के विरूद्व कार्यवाही, जुआं, सट्टा संचालित करने वाले बड़ें आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही, ऑपरेषन नीमच आई के माध्यम से सम्पूर्ण जिलें में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों, यातायात व्यवस्था में सुधार, त्यौहारों एवं वीआईपी भ्रमण के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति, सायबर फ्रॉड़ में फरियादियों द्वारा ठगी गई राषि को वापस करने, आमजन के गुम मोबाईलों को वास्तविक धारकों को वापस दिलाने, सायबर फ्रॉड़ में प्रयुक्त मोबाईलों को ब्लॉक करवाने का कार्य किया जा रहा है, जो विगत् कई वर्षो की तुलना में जिला पुलिस बल नीमच का सराहनीय प्रदर्षन है। जिला पुलिस बल नीमच के सराहनीय प्रदर्षन के आधार पर जनता के मध्य जिला पुलिस बल नीमच को सम्पूर्ण प्रदेष में उच्च मुकाम प्रापत हुआ है। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा सम्पूर्ण जिला पुलिस बल की तरफ से जिलें के नागरिकों को आष्वासन दिया गया है कि उक्त प्रकार की गतिविधयॉ निरन्तर जारी रहेगी और नीमच पुलिस जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहेगी।