सेवा उदयपुर परिवार की अद्वितीय पहल, 104वें रक्तदान के साथ नई मिसाल....
आयोजन

बंशीलाल धाकड़ राजपुरा
Updated : May 03, 2025 02:08 PM

सिरोही निवासी कैंसर पेशेंट दिनेश कुमार की जिंदगी को बचाने के लिए सेवा उदयपुर परिवार के सदस्य मुकेश शर्मा ने एक बार फिर से अपनी जिम्मेदारी निभाई है। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल में एडमिट दिनेश कुमार को B+ पॉजिटिव एसडीपी की आवश्यकता थी, जिसे पूरा करने के लिए मुकेश शर्मा ने पेसिफिक हॉस्पिटल भीलों का बेदला में जाकर रक्तदान किया। मुकेश शर्मा का यह 104वां रक्तदान है, जो अपने आप में एक अद्वितीय उपलब्धि है। इसके अलावा, वह 47 बार जीडीपी भी कर चुके हैं, जो राजस्थान में सर्वाधिक है। उनकी सेवा भावना और समर्पण से हम सभी को प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर, पेसिफिक हॉस्पिटल के डॉक्टर अवधेश जी भी उपस्थित थे, जो सेवा उदयपुर परिवार के सदस्य हैं। उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और सहायता से रक्तदान की प्रक्रिया को सुगम बनाया गया। सेवा उदयपुर परिवार की इस पहल से हम सभी को सीखने को मिलता है कि सेवा और समर्पण के साथ हम किसी की जिंदगी को बचा सकते हैं। आइए, हम भी सेवा उदयपुर परिवार की इस पहल से प्रेरित हों और रक्तदान जैसी महत्वपूर्ण सेवा में अपना योगदान दें।
रक्तदान महादान - रक्तदान को महादान कहा जाता है, और यह सच है। रक्तदान से हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। आइए, हम भी रक्तदान के लिए आगे आएं और सेवा उदयपुर परिवार की इस पहल से प्रेरित हों।
रक्तदान महादान - रक्तदान को महादान कहा जाता है, और यह सच है। रक्तदान से हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। आइए, हम भी रक्तदान के लिए आगे आएं और सेवा उदयपुर परिवार की इस पहल से प्रेरित हों।