प्रेरणा समाजोत्थान समिति द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर कल भरभड़िया में, प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ आरके भंडारी एवं टीम देगी सेवाएं....
आयोजन

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : May 03, 2025 07:02 PM

नीमच :- संस्था प्रेरणा समाजोत्थान समिति के तत्वावधान एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से ग्राम भरभड़िया में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन आज रविवार 4 मई को किया जाएगा। शिविर में नेत्र परीक्षण एवं परामर्श के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आरके भंडारी एवं टीम द्वारा सेवाएं दी जाएगी। इस अवसर पर ग्रामीणों को भीषण गर्मी में नेत्र विकार से बचाव के उपाय भी बताए जाएंगे। समिति की अध्यक्ष डॉ प्रेरणा ठाकरे ने बताया कि नि:शुल्क नेत्र शिविर भरभड़िया पंचायत भवन में प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा। जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, नेत्र विशेषज्ञ डॉ आरके भंडारी एवं ग्राम सरपंच संगीता सत्यनारायण पाटीदार के कर कमलों द्वारा होगा। शिविर में प्रेरणा समाजोत्थान समिति के वॉलिंटियर्स सेवा कार्य देंगे। प्रेरणा समाजोत्थान समिति सचिव डॉ सुरेंद्र शक्तावत, प्रो. आशीष सोनी, हर्ष खाटरा सहित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नागरिकों से निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर चिकित्सा परिक्षण लाभ लेने का आव्हान किया है।