जिला प्रशासन द्वारा सुशासन एवं शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की कार्ययोजना पर अमल प्रारंभ, कलेक्टर ने जावद में सभी विभागों के ग्राम स्तरीय अमले से किया संवाद....
प्रशासनिक

DESK NEWS
Updated : May 06, 2025 08:54 PM

जिला प्रशासन नीमच द्वारा जिले में सुशासन एवं शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के अभियान की कार्ययोजना तैयार कर उस पर अमल प्रारंभ कर दिया गया है। इसके तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा सभी तहसीलों में ग्राम स्तरीय अमले से संवाद एवं दिशा निर्देशों संबंधी बैठके कर सुशासन एवं शासन की योजनाओं के प्रभावी।क्रियान्वयन के लिए मैदानी अमले से संवाद कर रहे है इसी क्रम में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जावद के अस्पताल परिसर में सभी विभागों के क्षेत्र के ग्राम स्तरीय अमले की बैठक में वन टू वन संवाद किया। आगामी दिनों में कलेक्टर शेष अन्य तहसीलों में भी ग्राम स्तरीय अमले की बैठक कर, संवाद करेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एसडीएम जावद सुश्री प्रीती संघवी, एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने कहा, कि तीन दिवसीय विशेष ई-केवायसी अभियान में सभी ने अच्छा कार्य किया है। सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में नीमच जिला पिछले 6 माह से निरंतर प्रदेश में टाप 5 जिलों में शामिल रहा है। राजस्व विभाग के प्रकरणों के निराकरण एवं सभी योजनाओं में नीमच जिला प्रदेश में टॉप 3 जिलो में शामिल है।