भारतीय सेना के ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर श्री कामधेनु बालाजी क़ो चढ़ाया सिंदुरी चोला....
सामाजिक

राजकुमार गोयल भीलवाड़ा
Updated : May 07, 2025 01:23 PM

भीलवाड़ा :- विगत 22 मई क़ो पहलगाम मे हुई आतंकी घटना के बाद भारत द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध की जा रही जवाबी कार्यवाही के दौरान भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान मे संचालित 9 अलग अलग आतंकी ठिकानो पर हमला कर ध्वस्त कर 30 से भी ज्यादा आतंकवादियों क़ो मार गिराए जाने पर श्री कामधेनु बालाजी मन्दिर के भक्तजनों द्वारा भारतीय सेना की इस सफलता पूर्ण कार्यवाही पर कोटा बाई पास रोड स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी क़ो सिंदूर का चोला चढ़ाया गया | मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार ओझा की अनुशंशा पर मन्दिर पुजारी श्री जगन्नाथ जी ने बालाजी महाराज क़ो चोला चढ़ाने के साथ ही बताया कि भारतीय संस्कृति मे सिंदूर का अति महत्व है क्योंकि इसे निश्छल प्रेम और समर्पण का प्रतीक माना जाता है और भारतीय सेना के देश के प्रति इसी समर्पण भाव से सफलता प्राप्त की है और इसी के साथ यह आव्हान किया है कि वर्तमान स्थिति क़ो देखते हुए देश के सभी नागरिक जिला प्रशासन एवं सरकार द्वारा जारी की जा रही एडवाईजारी की पूर्णतया पालना करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे । इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज से भारतीय सेना क़ो आतंकवाद के विरुद्ध शुरू हुए इस युद्ध मे विजय दिलाने की प्रार्थना की गई |