भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा नीमच का नि :शुल्क सर्व हिंदू समाज सरल विवाह सम्मेलन कल.....
Updated : May 06, 2025 06:45 PM
नीमच। भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा नीमच की ओर से अपने सामाजिक परोपकार कार्य के दौरान नि:शुल्क सर्व हिंदू समाज सरल सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 7 मई को आयोजित होने वाले नि:शुल्क सर्व हिंदू समाज सरल विवाह को लेकर भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा नीमच के अध्यक्ष मनीष कालानी, सचिव गौरव गट्टानी ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया की भारत विकास परिषद के विभिन्न प्रकल्पों में से एक सरल विवाह आयोजन जिसमे जरूरतमंद परिवार की परिस्थितियों के अनुसार सहायता के लिए वर वधु दोनों पक्षों के प्रस्ताव पर कम खर्च में सरलता से विवाह किया जाता हैं। इसी क्रम में एक विवाह 7 मई बुधवार को वर सुरेश (मंदसौर) एवं वधु नीलू (नीमच) का किया जायेगा। जो की स्थानीय जवाहर नगर स्थित जांगिड़ ब्राम्हण धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है।
इस पुरे आयोजन को लेकर पूर्व में परिषद की बैठक आयोजित कर परिषद के पदाधिकारियों ने बैठक में 7 मई को आयोजित होने वाले इस सरल सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर अंतिम रूपरेखा तैयार की गई और भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा नीमच के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।
इस विवाह में परिषद परिवार के सदस्यों द्वारा सहभागिता कर बिंदोरी, शगुन गीत के साथ सात फेरे एवं सात वचन की सनातन संस्कार पद्धति से विवाह आयोजित किया जायेगा। सरल सामूहिक विवाह के दौरान आने वाली बारात का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया जाएगा। नए जोड़े का उनके धर्मों के अनुसार विवाह संपन्न करवाए जाने के बाद गणमान्य नागरिकों और अतिथियों की मौजूदगी में कन्याओं की विदाई करवाई जाएगी।