इनरव्हील क्लबों ने किया सेवा प्रकल्प...
सामाजिक

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : May 07, 2025 04:26 PM

नीमच | सेवा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली संस्था इनरव्हील क्लब नीमच इनर व्हील क्लब डायमंड ने संयुक्त रूप से सेवा प्रकल्प किया | क्लब की पूर्व अध्यक्ष डॉ. माधुरी चौरसिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया इनरव्हील क्लब नीमच एवं डायमंड द्वारा एक-एक साइकिल निर्धन छात्राओं को प्रदान की गई उक्त आयोजन बघाना क्षेत्र के बालाजी धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया | नीमच क्लब से अध्यक्ष तृप्ति दुआ एवं पूर्व अध्यक्ष हेमांगिनी त्रिवेदी, अमरजीत कौर छाबड़ा, ज्योति चौरसिया डायमंड क्लब से अध्यक्ष पूजा खंडेलवाल आई.एस.ओ. रिंकी तापड़िया, एडिटर पलक खंडेलवाल, दिव्या जैन शिवांगी गर्ग, लक्ष्मी शर्मा उपस्थित थे |