पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम स्थित सभागृह में किया जिला स्तरीय सीएम हेल्पलाइन समाधान शिविर का आयोजन, सीएम हेल्पलाइन की 115 शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण...
प्रशासनिक

ब्यूरो रिपोर्ट
Updated : May 06, 2025 06:56 PM

नीमच :- दिनांक 06.05.2025 को पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच स्थित सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिला स्तरीय सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर के साथ साथ जनसुनवाई भी आयोजित की गई। सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर के दौरान आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं और शिकायतों को वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आवेदकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाकर त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया गया। जिला स्तरीय सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर के दौरान लेवल-01 की 103 षिकायतों , लेवल-02 की 12 एवं लेवल-03 की 02 इस प्रकार कुल 115 शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाकर शिकायतें बंद करवाई गयी। जिसमें थाना नीमचकैण्ट - 14, थाना नीमचसिटी - 09, थाना बघाना - 04, थाना जीरन - 09, थाना जावद - 20, थाना रतनगढ - 10, थाना सिंगोली - 04, थाना मनासा - 21, थाना कुकड़ेश्वर - 05, थाना रामपुरा - 03, महिला पुलिस थाना - 13, थाना अजाक - 01, डायल 100 - 02 सीएम हेल्पलाईन शिकायत शामिल है।
पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल द्वारा राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गयें कि सभी आवेदनों का समय पर एवं निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करें। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न प्रकार की समस्याओं जैसे भूमि विवाद, पुलिस कार्रवाई से संबंधित मुद्दों, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं आदि से जुड़े प्रकरणों पर विशेष ध्यान दिया जावें।
जिला स्तरीय सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद सुश्री निकीता सिंह, समस्त थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में फरियादी/आवेदक उपस्थित रहें।
पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल द्वारा राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गयें कि सभी आवेदनों का समय पर एवं निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करें। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न प्रकार की समस्याओं जैसे भूमि विवाद, पुलिस कार्रवाई से संबंधित मुद्दों, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं आदि से जुड़े प्रकरणों पर विशेष ध्यान दिया जावें।
जिला स्तरीय सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद सुश्री निकीता सिंह, समस्त थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में फरियादी/आवेदक उपस्थित रहें।