म.प्र.माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा में नेहा हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 94 प्रतिशत रहा...
शिक्षा

दशरथ माली चिताखेड़ा
Updated : May 06, 2025 05:14 PM

चीताखेड़ा :- मंगलवार को मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें चीताखेड़ा के नेहा हाई स्कूल ने पिछले कई वर्षों से अन्य शालाओं से बेहतर परिक्षा परिणाम का किर्तिमान बरकरार कायम रखते हुए इस बार भी बेहतर परिक्षा परिणाम रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल 10 बोर्ड परिक्षा में कुल 43 विद्यार्थियों में से 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 37 उत्तीर्ण हुए और 3 विद्यार्थियों को पूरक मिली और चेतना पिता रामविलास आर्य ने 91%, महक पिता अंतिम जैन ने 84%, कृतिका पिता नारायण लाल प्रजापत ने 81%, गौरव पिता सत्यनारायण शर्मा ने 81% अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ गुरुजनों और माता पिता का नाम गौरवान्वित किया। संस्था के संस्थापक सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मिठाई से मुंह मिठा करवाकर माला पहनाकर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।