जिला पंचायत सीईओ एवं एडीएम ने की जनसुनवाई, 78 आवेदकों की सुनी समस्याएं...
प्रशासनिक

DESK NEWS
Updated : May 06, 2025 03:18 PM

नीमच :- जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 78 आवेदकों की सुनी समस्याएं और निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में सुवाखेडा की मानीबाई, कनावटी के बालकिशन बैरागी, खेडा कुशालपुरा की सम्पतबाई, पिपल्याघोटा के राधेश्याम बैरागी, खातीखेड़ा के सुखलाल, चल्दू के दशरथसिह, राजस्व कॉलोनी नीमच के शोभामल, बरखेडा के मदनलाल मीणा, उपरेड़ा के नंदलाल, चोथखेडा के ओमप्रकाश, गिरदौडा के किशनसिह, सेदरिया के दशरथ गायरी, अम्बेडकर कॉलोनी की गायत्री, दामोदरपुरा के मोतीलाल, निम्बाहेडा के सलीम मंसूरी, रतनगढ़ की रेखा, खोर के श्यामदास आदि ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इन आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए गए हैं।