सैफिया हायर सेकेंडरी रतनगढ़ की छात्रा रिया खटोड़ ने गोरवान्वित किया नीमच जिले का नाम, कक्षा 12वीं की प्राविण्य सूची में प्राप्त किया प्रदेश में 9वां स्थान, कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के उत्कृष्ट परिणाम पर सभी सफल विद्यार्थियों को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने दी बधाई शुभकामनाएं....
शिक्षा

निर्मल मूंदड़ा रतनगढ
Updated : May 06, 2025 06:29 PM

नीमच :- जिले का 10 वीं और 12वीं के उत्कृष्ट परिक्षा परिणामों में टॉप 5 में आना और कक्षा 12 वीं वाणिज्य संकाय में सैफिया हायर सेकेंडरी स्कूल रतनगढ़ की छात्रा का प्रदेश में 9वां स्थान हासिल करना रतनगढ़ ही नही पूरे नीमच जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।नीमच जिले का शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन,10वीं में पांचवां और 12वीं में दूसरा स्थान हासिल हुआ है।मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मंगलवार को घोषित 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में नीमच जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई स्कूल कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणामो में प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त कर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय दिया है।वहीं हायर सेकेंडरी कक्षा 12वीं के परिक्षा परिणामों में नीमच जिले ने और भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है।यह प्रदर्शन पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय सुधार को दर्शाता है।जिससे जिले में शिक्षा के स्तर पर सकारात्मक बदलाव देखा जा रहा है।नीमच जिले को गौरवान्वित करने वाली बात यह भी है।कि रतनगढ़ के सैफियह उच्चतर माद्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी रिया पिता राकेश खटोड़ ने वाणिज्य संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 500 में से 482 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में 9 वां स्थान हासिल किया है।इसकी इस उपलब्धि से न केवल उनके विद्यालय परिवार बल्कि पूरे नीमच जिले में खुशी की लहर है।सेफिया हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य मनोज सोडानी ने बताया कि कक्षा 12वीं की परीक्षा मे इस वर्ष कुल 115 विद्यार्थियों मे से 105 उत्तिर्ण हुए जिसमे से 41 विद्यार्थियों ने 75% से ऊपर अंक प्राप्त किए।कॉमर्स एवं गणित संकाय में 100% विद्यार्थियों ने तथा जीव विज्ञान संकाय में 96% व कला संकाय मे 95% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।वहीं कक्षा 10वीं के परीक्षा मे कुल 103 विद्यार्थियों मे से 96 छात्र-छात्राए उत्तीर्ण हुए।यह परिणाम विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं छात्रों की मेहनत का परिणाम है।प्रबंध कमेटी सेफिया हायर सेकेंडरी स्कूल रतनगढ़ एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने की सफलता पर उनको बधाई दी।ज्ञात रहे कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी।इस वर्ष के परिणामों में एक महत्वपूर्ण बात यह रही कि बोर्ड परीक्षाओं में पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है।इसके अतिरिक्त हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालिकाओं ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया है।नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने भी 10वीं 12वीं के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई शुभकामनाएं दी।साथ ही कहा कि नीमच जिले का 10वीं में 87.29% और 12वीं में 86.34% का परिणाम यह दर्शाता है।कि जिले के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ काम किया है।यह सफलता निश्चित रूप से जिले के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा प्रदान करेगी और शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।